Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeदेशसुप्रीम कोर्ट में ‘लेडी ऑफ जस्टिस’ की नई मूर्ति: आंख से...

सुप्रीम कोर्ट में ‘लेडी ऑफ जस्टिस’ की नई मूर्ति: आंख से पट्‌टी हटी, हाथ में तलवार की जगह संविधान की किताब; CJI ने ऑर्डर देकर


नई दिल्ली16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नई मूर्ति सुप्रीम कोर्ट के जजों की लाइब्रेरी में लगाई गई है। 

सुप्रीम कोर्ट ने ‘लेडी ऑफ जस्टिस’ यानी न्याय की देवी की नई मूर्ति लगाई गई है। इस मूर्ति की आंखों से पट्‌टी हटा दी गई है, जो अब तक कानून के अंधे होने का संकेत देती थी। वहीं, उसके हाथ में तलवार की जगह संविधान की किताब दी गई है। यह मूर्ति सुप्रीम कोर्ट के जजों की लाइब्रेरी में लगाई गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नई मूर्ति को CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने ऑर्डर देकर बनवाया है। इसका उद्देश्य यह संदेश देना है कि देश में कानून अंधा नहीं है और यह सजा का प्रतीक नहीं है। पुरानी मूर्ति की आंख पर पट्‌टी ये दर्शाती थी कि कानून की नजर में सब बराबर हैं। जबकि तलवार अथॉरिटी और अन्याय को सजा देने की शक्ति का प्रतीक थी।

हालांकि मूर्ति के दाएं हाथ में तराजू बरकरार रखा गया है, क्योंकि यह समाज में संतुलन का प्रतीक है। तराजू दर्शाता है कि कोर्ट किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले दोनों पक्षों के तथ्यों और तर्कों को देखते और सुनते हैं।

मूर्ति की आंख से पट्‌टी हटा दी गई है, बाएं हाथ में तलवार की जगह संविधान की किताब पकड़ाई गई है। हालांकि दाएं हाथ में तराजू बरकरार रखा गया है।

मूर्ति की आंख से पट्‌टी हटा दी गई है, बाएं हाथ में तलवार की जगह संविधान की किताब पकड़ाई गई है। हालांकि दाएं हाथ में तराजू बरकरार रखा गया है।

ब्रिटिश काल की विरासत को पीछे छोड़ने की कोशिश इस मूर्ति को ब्रिटिश शासन की विरासत को पीछे छोड़ने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। हाल ही में भारत सरकार ने ब्रिटिश शासन के समय से लागू इंडियन पीनल कोड (IPC) कानून की जगह भारतीय न्याय संहिता (BNS) कानून लागू किया था। लेडी ऑफ जस्टिस की मूर्ति में बदलाव करना भी इसी कड़ी का तहत उठाया कदम माना जा सकता है।

CJI ऑफिस से जुड़े प्रमुख सूत्रों ने बताया कि CJI का मानना है कि भारत को ब्रिटिश विरासत से आगे बढ़ना चाहिए। उनका विश्वास है कि कानून अंधा नहीं होता है, यह सभी को समान रूप से देखता है। यानी धन, दौलत और समाज में वर्चस्व के अन्य मानकों को कोर्ट नहीं देखता है।

सूत्र के मुताबिक, यही वजह थी कि CJI ने लेडी ऑफ जस्टिस का रूप बदलने की बात रखी। उन्होंने कहा कि मूर्ति के एक हाथ में संविधान होना चाहिए न कि तलवार, ताकि देश को यह संदेश मिले कि न्याय संविधान के अनुसार दिया जाता है। तलवार हिंसा का प्रतीक है, लेकिन कोर्ट संवैधानिक कानूनों के अनुसार न्याय देते हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular