Thursday, April 3, 2025
Thursday, April 3, 2025
Homeराज्य-शहरसुरक्षा बलों में भर्ती के लिए सागर में मिलेगी ट्रेनिंग: खेल...

सुरक्षा बलों में भर्ती के लिए सागर में मिलेगी ट्रेनिंग: खेल परिसर में 15 अप्रैल से शुरू होगा प्रशिक्षण, स्वीडिश मिशन में सिखाएंगे लिखित परीक्षा के गुर – Sagar News



सागर जिले के उन युवाओं के लिए खुशखबरी है, जो भारतीय सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों में भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। खेल और युवा कल्याण विभाग के तहत पार्थ योजना-2025 शुरू की जा रही है, जिसका उद्देश्य युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से भर्ती परीक्षाओं

.

जानकारी के अनुसार, पार्थ योजना के तहत शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण 15 अप्रैल से खेल परिसर, सागर में सुबह 8 बजे से शुरू होगा। वहीं, लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए स्वीडिश मिशन स्कूल के कक्ष क्रमांक-3 और 4 में दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच कक्षाएं लगेंगी।

प्रवेश के लिए ये हैं नियम इस योजना में भाग लेने के इच्छुक युवा शारीरिक प्रशिक्षण के लिए ₹1500 (तीन माह) और लिखित परीक्षा के लिए ₹1500 (तीन माह) फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी जिला खेल कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

यह प्रशिक्षण न केवल युवाओं को भर्ती परीक्षाओं में सफल होने में मदद करेगा, बल्कि उनकी शारीरिक फिटनेस, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को भी बढ़ाएगा। साथ ही, यह योजना ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के युवाओं को सुरक्षा बलों में करियर बनाने के लिए प्रेरित करेगी।जिला खेल और युवा कल्याण विभाग ने युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।​​​​​​​

महत्वपूर्ण संपर्क नंबर

  • शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण के लिए: मंगल सिंह यादव (9752778714), रंजीत बेन (7879751607), उमेश चंद्र मौर्य (9380049142)
  • लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए: राघवेंद्र सिंह ठाकुर (9425655951), डॉ. मनोज श्रीवास्तव (9752908385), मनीष नेमा (7987687825)



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular