Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeबिहारसुल्तानगंज में बनेगा रिवर फ्रंट: कृष्णगढ़ से लेकर अजगैबीनाथ गंगा घाट...

सुल्तानगंज में बनेगा रिवर फ्रंट: कृष्णगढ़ से लेकर अजगैबीनाथ गंगा घाट तक बनेगा, श्रद्धालुओं के लिए रहेगी सारी व्यवस्थाएं – Bhagalpur News


सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम को भव्य तरीके से सजाने की तैयारी की जा रही है, इसके लिए गांगा रिवर फ्रंट का निर्माण कराया जाएगा। इसको लेकर लेकर स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल के आवास पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजनैतिक संगठन के लोगों के साथ गंगा

.

बैठक के दौरान अजगैबीनाथ गंगा घाट में गंगा रिवर फ्रंट निर्माण में एक किलोमीटर तक सीढ़ी घाट निर्माण जो 164 करोड़ रुपए की लागत से कृष्णगढ़ मोड़ से अजगैबीनाथ गंगा घाट तक गंगा रिवर फ्रंट बनाया जाएगा। इसमें कांवरियों को चलने के लिए रोड, चैंजिंग रुम, सीढ़ी घाट एवं सौन्दर्यकरण और लाईट की व्यवस्था की जाएगी। इस रिवर फ्रंट के 18 महीने में यानी मार्च 2026 तक बन कर तैयार होने की संभावना है।

विधायक ललित मंडल ने बैठक आयोजित की।

11 जनवरी से शुरू हो जाएगा निर्माण कार्य

मामले को लेकर विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने बताया कि गंगा रिवर फ्रंट के बारे में जो स्वीकृति विधानसभा से मिली है। सरकार की ओर से पारित होकर जो योजना आई है, उसका 11 जनवरी से काम प्रारंभ हो जाएगा। 164 करोड रुपए की लागत से रिवर फ्रंट बनेगा। मोकामा के सिमरिया घाट से भी अच्छा सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ घाट का मॉडलिंग किया जाएगा।

रिवर फ्रंट एक किलोमीटर के दायरे में बनाई जाएगी। कमरिया को चलने में असुविधा न हो इसके लिए पथ का भी निर्माण कराया जाएगा। कमरिया को अब बाजार होकर नहीं गुजरना होगा, वह सीधे गंगा घाट पर ही पहुंच जाएगा। महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम भी बनाया जा रहा है।

मौके पर भाजपा नेता नवीन कुमार बन्नी, नीरंजन,शैलैश कुमार, लोजपा यूवा जिला अध्यक्ष मनीष कुमार, जदयू नगर अध्यक्ष मनीष कुमार,विनय सिंह, प्रोफेसर संतलाल मंडल, मिथलेश कुमार चौधरी, जनार्धन मंडल, नंद किशोर मंडल सहित इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे।।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular