सुल्तानपुर में क्रिसमस को लेकर ईसाई समुदाय के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। 25 दिसंबर को प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन के मौके पर चर्च और घरों में तैयारियों का सिलसिला जोरों पर है। बाजारों में भी लोगों की भीड़ बढ़ गई है और वे क्रिसमस से जुड़ी खरी
.
हर साल की तरह इस बार भी 25 दिसंबर को प्रभु यीशु का जन्म दिन धूमधाम से मनाया जाएगा। घरों और चर्चों में जश्न का माहौल होगा। इस अवसर पर रंग-बिरगी लाइटों से चर्चों को सजाया जा रहा है। कई दिन पहले से घरों में कैरल सिंगिंग के कार्यक्रम भी चल रहे हैं। 24 दिसंबर की रात से ही चर्चों में प्रार्थना सभा और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी। सिविल लाइन स्थित सेंटपॉल चर्च को विशेष रूप से आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है।
डॉ. पवन रिबोलो ने बताया कि इस बार सभी घरों में धूमधाम से क्रिसमस की तैयारियां चल रही हैं। घरों में केक और मिठाइयों का भी खास इंतजाम किया जा रहा है। उन्होंने बताया, “आज से 2025 साल पहले प्रभु ईशु का जन्म हुआ था, और उन्होंने शांति और प्रेम का संदेश दुनिया को दिया। हम इस बार भी शांति के लिए विशेष रूप से प्रार्थना करेंगे। हमारा प्रयास है कि सभी लोग प्रेम भाव से एक-दूसरे से मिलें।” इस बार सुल्तानपुर में क्रिसमस के जश्न में एक नई चमक और रौनक देखने को मिलेगी।