प्रयागराज में लगने जा रहे महाकुंभ की तैयारियां लगातार चल रही है। मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ भी लगातार महाकुंभ से जुड़े कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। लोगों को मेले के दौरान अधिक से अधिक सुविधा मिल सके, इसके लिए भी लगातार प्रयास जारी है। इस बीच रविवार क
.
धक्का देकर दरवाजा तोड़ने का आरोप प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार की दोपहर कुछ लोग अपनी संस्था की सुविधा पर्ची लेने के लिए मेला प्राधिकरण पहुंचे थे। इनमें से कुछ लोग लाइन से जाने के स्थान पर पीछे के दरवाजे से अंदर घुसने लगे। आरोप है कि जब उनकों मना किया गया तो वह कर्मचारियों से धक्का मुक्की करने लगे। इसके बाद उन्होंने धक्का देकर कार्यालय का दरवाजा भी तोड़ दिया और अंदर घुस गए। कर्मचारियों के विरोध पर उनसे मारपीट करने लगे। इसको देखते हुए कुछ कर्मचारियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आस-पास के कर्मचारी जब मौके की तरफ दौड़े तो आरोपी मौके से भाग निकले। इसके बाद कर्मचारी एसडीएम मेला विवेक चतुर्वेदी के पास पहुंचे और घटना की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने हड़ताल की चेतावनी भी दी। उधर सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कर्मचारियों से पूछताछ की। हालांकि देर रात तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था। हंगामा और मारपीट के कारण करीब आधा घंटा तक कार्यालय में कार्य बाधित रहा। वहीं पुलिस पूरे मामले की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके।