छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सुशासन तिहार 2025 की शुरुआत उत्साहजनक रही। पहले दिन 8 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 18,810 लोगों ने अपने आवेदन जमा किए। इनमें 15,410 ग्रामीण और 3,400 शहरी क्षेत्र के लोग शामिल हैं। कुल आवेदनों में से 18,060 मांग आधारित और 750 शिकायत संबंधी आवेदन हैं। कलेक्टर दीपक सोनी ने संयुक्त जिला कार्यालय में स्वयं आवेदन स्वीकार किए। उन्होंने सभी आवेदनों को शीघ्र ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। आवेदन केंद्रों को रंगोली और बैनर से सजाया गया। पहले आवेदक का तिलक लगाकर और गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। राज्य सरकार का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान करना है। जन-जागरूकता के लिए साइकिल रैली और नारा लेखन जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। जिले में सुशासन तिहार को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया।
Source link