सीहोर में आगामी 25 दिसंबर को देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस और 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसके लिए जिला महामंत्री धारासिंह पटेल को जिला प्रभारी और भूपेंद्र सिंह सिसोदिया, ओम पटेल को सह प्रभारी नि
.
जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने बताया कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। वहीं 26 दिसम्बर को साहिबजादों की शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस मनाया जाएगा।
दोनों कार्यक्रमों के लिए जिला महामंत्री धारासिंह पटेल को जिला प्रभारी और भूपेंद्रसिंह सिसोदिया, ओम पटेल को सह प्रभारी नियुक्त किया है। जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया कि जिले के सभी 24 मंडलों में 25-26 दिसंबर को दोनों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन दोनों दिवस पर जिले से लेकर मंडल और बूथस्तर तक कार्यक्रम का आयोजन होगा।