शिवपुरी में बुधवार को एक युवक ने पटरी पर लेट कर सुसाइड की कोशिश की। ट्रेन युवक के ऊपर से गुजर गई। सूचना मिलते ही पायलट ने ट्रेन रोकी। युवक को गंभीर हालत में पटरी ने उठाया गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
.
घटना कोलारस रेलवे स्टेशन के पास की है। बुधवार शाम घटना शाम 6:20 बजे से गुजर रही बीना-ग्वालियर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की पहचान लोधी मोहल्ला निवासी बंटी धाकड़ पिता नंद किशोर धाकड़ के रूप में हुई है। उसने ने कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया। ट्रेन के पायलट की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना टल गई। पायलट ने जैसे ही पटरी पर लेटे युवक को देखा, तुरंत ट्रेन रोकने इमरजेंसी ब्रेक लगाया। हालांकि, ट्रेन के पूरी तरह रुकने से पहले करीब 4-5 डिब्बे युवक के ऊपर से गुजर चुके थे।
मैच देखने गया था, वापस नहीं लौटा
घटना के बाद बेहोश अवस्था में मिले युवक को डिब्बों के नीचे से निकालकर कोलारस पुलिस ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया। परिजनों के अनुसार, बंटी क्रिकेट मैच देखने कॉलेज ग्राउंड गया था, लेकिन वहां से वापस नहीं लौटा। युवक की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक के होश में आने के बाद ही आत्महत्या का प्रयास करने के कारणों का पता चल सकेगा। घटना ने स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारियों को भी सतर्क कर दिया है।