Last Updated:
Astro Tips: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चूड़ी पहनने का दिन, समय और उसका रंग सभी चीजें एक सुहागिन महिला के लिए जरूरी होती है. इन सब बातों का ध्यान रखते हुए अगर महिलाएं चूड़ी पहनती हैं तो उनके पति के कारोबार, नौकरी में इजाफा होता…और पढ़ें
Astro Tips: भारतीय संस्कृति में चूड़ियों का एक विशेष महत्व है. ये न केवल महिलाओं के श्रृंगार का एक अभिन्न अंग है, बल्कि इसे सुहाग का प्रतीक भी माना जाता है. हिन्दू धर्म में चूड़ियों से जुड़ी कई मान्यताएं प्रचलित हैं, जिनमें से एक पति की लंबी उम्र से संबंधित है. ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी का बताते है कि कुछ विशेष नियमों का पालन करते हुए चूड़ियां पहनने से पति की आयु लंबी होती है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
चूड़ियों के रंग का महत्व:
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चूड़ियों के रंग का भी विशेष महत्व होता है. प्रत्येक राशि के लिए एक विशेष रंग की चूड़ी शुभ मानी जाती है. उदाहरण के लिए, मेष राशि की महिलाओं के लिए लाल या सफेद रंग की चूड़ियां शुभ होती हैं, जबकि वृषभ राशि की महिलाओं के लिए गोल्डन या भूरे रंग की. ऐसा माना जाता है कि सही रंग की चूड़ियां पहनने से पति के स्वास्थ्य और व्यवसाय में तरक्की होती है.
ये भी पढ़ें: Mangal Gochar 2025 Ashubh Prabhav: 21 जनवरी को मंगल गोचर, इन जातकों की लाइफ में बढ़ेगा अमंगल! धन हानि, करियर में टेंशन
चूड़ी पहनने के लिए शुभ दिन:
कुछ विशेष दिनों में नई चूड़ियां पहनना शुभ माना जाता है. शुक्रवार और रविवार को नई चूड़ियां पहनना अत्यंत शुभ माना गया है, जबकि मंगलवार और शनिवार को नई चूड़ियां खरीदने या पहनने से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें: कुंडली में दूषित हैं राहु-केतु? जानें इनके अच्छे और बुरे प्रभाव, 3 उपाय जीवन में लाएंगे बड़े बदलाव!
अन्य महत्वपूर्ण नियम:
- नई दुल्हन को कम से कम 40 दिनों तक चूड़ियां पहननी चाहिए.
- एक साल तक उन्हें कांच की चूड़ियाँ अवश्य पहननी चाहिए.
- चूड़ियों को बुध और चंद्रमा का प्रतीक माना जाता है, इसलिए इनका संबंध वैवाहिक जीवन और सुंदरता से होता है.
- कुछ मान्यताओं के अनुसार, सुहागिन महिलाओं को संख्या के हिसाब से 21 चूड़ियां पहननी चाहिए.
चूड़ियों का भारतीय संस्कृति में एक गहरा अर्थ है. ये न केवल सुंदरता का प्रतीक हैं, बल्कि इनसे जुड़ी मान्यताएं हमारे विश्वासों और परंपराओं को भी दर्शाती हैं. इन नियमों का पालन करते हुए चूड़ियां पहनने से न केवल पति की लंबी उम्र की कामना की जाती है, बल्कि यह परिवार में सुख-समृद्धि और सौभाग्य का भी प्रतीक है.
January 15, 2025, 15:27 IST
सुहागिन महिलाएं चूड़ियां पहनते समय इन नियमों का रखें ध्यान