Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसूखने की कगार पर फसल, 3 दिन से बिजली गुल: खेत...

सूखने की कगार पर फसल, 3 दिन से बिजली गुल: खेत में झुका पोल; अफसर बोले- गीली मिट्टी में मशीन नहीं पहुंच पा रही – Kannauj News


विकास अवस्थी | कन्नौज3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कन्नौज के जटियापुर-त्रिलोकपुर रोड पर स्थित खेतों में एक बिजली का पोल झुकने से पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।

कन्नौज के जटियापुर-त्रिलोकपुर रोड पर स्थित खेतों में एक बिजली का पोल झुकने से पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। तीन दिन से लोग बिजली के लिए परेशान हैं। खैरनगर फीडर से जुड़े इस क्षेत्र में पोल झुकने के बाद बिजली विभाग ने आपूर्ति रोक दी। इससे किसानों की फसलों की सिंचाई प्रभावित हुई है। साथ ही, सबमर्सिबल पंप न चलने से पीने के पानी की भी समस्या हो रही है।

जटियापुर के महेंद्र वर्मा, कृपाराम, चंद्रप्रकाश समेत कई किसानों ने बताया कि विभाग को सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। त्रिलोकपुर के नरवीर सिंह, कश्मीर सिंह, सरमन सिंह सहित अन्य किसानों ने भी इस समस्या से जूझ रहे हैं।

एसडीओ कुलदीप राजपूत का कहना है कि खेत में पानी भरा होने के कारण पोल झुक गया है। गीली मिट्टी की वजह से मरम्मत के लिए मशीन वहां नहीं पहुंच पा रही है। उन्होंने बताया कि टीम को काम पर लगा दिया गया है और जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular