Thursday, May 22, 2025
Thursday, May 22, 2025
Homeराज्य-शहरसूट-बूट पहनकर शराब पीने जाता था पति: पूर्व मंत्री की बहू...

सूट-बूट पहनकर शराब पीने जाता था पति: पूर्व मंत्री की बहू बोलीं- 8वीं पास के लिए मेरी 5 लाख सालाना की नौकरी छुड़वा दी – Madhya Pradesh News


.

ये कहना है कुक्षी से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह(हनी) बघेल की बहू काम्या बघेल का। वह सुरेंद्र सिंह बघेल के छोटे भाई देवेंद्र सिंह की पत्नी हैं। दरअसल, काम्या ने 13 मई को सुरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी के अलावा अपने पति देवेंद्र, सास और ननद के खिलाफ मारपीट और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है।

भास्कर से बातचीत में काम्या ने आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री सुरेंद्र बघेल के परिवार ने उनसे पति के बारे सच्चाई छिपाई। उन्हें बताया गया था कि पति देवेंद्र एमबीए हैं, उनका अच्छा बिजनेस है। शादी के बाद पता लगा कि पति 8वीं फेल हैं। वहीं भास्कर ने जब इन आरोपों पर काम्या के पति देवेंद्र से बात की तो उन्होंने कहा कि सारे आरोपी बेबुनियाद है। मैंने नहीं उसने मुझे प्रताड़ित किया है। पढ़िए क्या है पूरा मामला

पहले जानिए क्या है काम्या सिंह के आरोप

मुझे बताया गया कि पति कारोबार संभालता है काम्या बताती है कि उनकी देवेन्द्र से शादी 8 फरवरी 2018 में हुई थी। ये अरेंज मैरिज थी। देवेन्द्र की बहन शीतल की मेरे चाचा से लव मैरिज हुई थी, इसी वजह से हम देवेन्द्र के परिवार को पहले से जानते थे। देवेंद्र के भाई सुरेंद्र मेरे घर रिश्ता लेकर आए थे। मेरे पिताजी इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे, क्योंकि हम दोनों अलग-अलग जातियों से आते हैं।

जब सभी ने कहा कि लड़का अच्छे परिवार से है, पढ़ा-लिखा है, उसका भाई राजनीति में सक्रिय हैं और पूरा कारोबार वही संभालता हैं। मेरे पापा शादी के लिए तैयार हो गए। शादी से पहले मेरी उनसे ज्यादा बातचीत नहीं होती थी। जब भी बात होती, वे अधिकतर यही कहते कि वे मीटिंग में हैं, बाद में बात करेंगे। मुझे लगा इतना बड़ा कारोबार है तो बिजी रहते होंगे। शादी के बाद मैं देवेंद्र और उनकी मां पीथमपुर में रहने लगे।

8 फरवरी 2018 को काम्या और देवेंद्र बघेल की शादी हुई थी।

8 फरवरी 2018 को काम्या और देवेंद्र बघेल की शादी हुई थी।

रोज सुबह कहकर जाते- ऑफिस जा रहा हूं

काम्या कहती है कि मुझे शादी से पहले बताया गया था कि मेरे पति ने इंदौर के एक प्रतिष्ठित स्कूल से पढ़ाई की है और उसके बाद एमबीए किया है। वह बहुत अच्छी अंग्रेजी बोलते थे। देवेन्द्र रोज सुबह अच्छे से तैयार होकर, टिफिन बॉक्स लेकर, ठीक नौ बजे “ऑफिस जा रहा हूं” कहकर घर से निकल जाते थे।

मुझे लगता था कि हमारे बघेल फिलिंग्स नाम के पेट्रोल पंप हैं ये वहीं पर जाते हैं। शादी के कुछ ही दिनों बाद, घर में काम करने वाले नौकरों ने मुझसे पूछा, “भाभी, क्या आपको पता है भैया कहां जाते हैं?” मैंने जवाब दिया, “हां वे पंप पर जाते हैं।” तब उन्होंने कहा, “भैया पंप पर नहीं जाते। हम आपको बताएंगे वे कहां जाते हैं, पर आप हमारा नाम मत बताइएगा।”

जेठ ने ही बताया कि मेरा भाई आठवीं फेल है मैंने कई बार देवेन्द्र से पूछा कि क्या वे शराब पीते हैं? तो वह मुझे डांट कर चुप करवा देते थे। मुझे नौकरों से ही पता चला कि वो घर में भी पानी की बोतल में देसी शराब भरकर रखते है। मुझे कहते थे कि मेरी बोतल को हाथ मत लगाना उसमें फिल्टर पानी है। एक दिन मैंने रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके बाद हमारी बहस हुई। देवेंद्र ने मुझे गंदी-गंदी गालियां दीं।

शादी को दो- तीन महीने हो चुके थे। इस परिवार की असलियत मेरे सामने आने लगी थी। जब देवेंद्र ने इंदौर जाना, बंद कर दिया तो मैंने कहा कि पंप पर जाओ। मैंने कहा अगर वहां नहीं जाना तो कहीं और नौकरी कर लो। गुस्से आकर देवेंद्र ने कहा आठवीं फेल को नौकरी कौन देगा, यह सुन कर मुझे लगता था कि गुस्से में ये बात कही है। एक दिन मैंने ये बात अपने जेठ सुरेन्द्र बघेल को बताई।

सुरेंद्र बघेल ने भाई से कहा- मारना था तो दोनों दरवाजे बंद कर मारता 2018 में जब कांग्रेस की सरकार बनी और दादा (हनी बघेल) मंत्री बने तब उन्होंने कुछ दिन बाद मुझे और मेरे पति को भोपाल बुला लिया। उन्होंने कहा कि यहां आ कर रहोगे तो मैं उस पर ध्यान दे पाऊंगा। हम भोपाल आ कर दादा के सरकारी बंगले के ही पास रहते थे, आए दिन देवेन्द्र शराब पी कर मुझे मारा करते थे।

जब किसी दिन अति हो जाती थी, तब मैं दादा को फोन कर शिकायत करती थी, पर वे घर आ कर मुझसे ही बुरे तरीके से बात करते थे। एक दिन जब मेरे पति ने मुझे बहुत मारा तो मैं दूसरे दरवाजे से भाग गई। आस-पास के लोगों ने इस मारपीट की शिकायत की। सुरेंद्र बघेल ने अपने भाई से कहा कि जब मारना ही था तो दोनों दरवाजे बंद कर के मारता, एक खुला क्यों रहने दिया?

ये वीडियो काम्या सिंह ने खुद बनाए हैं। काम्या के मुताबिक भोपाल के डिपो चौराहे पर गाड़ी रोककर मारने की कोशिश की थी।

ये वीडियो काम्या सिंह ने खुद बनाए हैं। काम्या के मुताबिक भोपाल के डिपो चौराहे पर गाड़ी रोककर मारने की कोशिश की थी।

मेरे पिता ने IVF के लिए मना किया था

मुझे कहा गया कि दोनों बेबी प्लान करो। घर में बच्चा आएगा तो जिम्मेदारियां बढ़ेंगी। मगर, मेरे पति मेडिकली फिट नहीं थे। ये उनकी जांच के बाद पता चला, जबकि मेरी सारी रिपोर्ट नॉर्मल थी। मुझे ससुरालवालों ने कहा कि ये बात किसी को मत बताना। उसके बाद IVF ट्रीटमेंट की सलाह दी।

मेरे पापा डॉक्टर हैं उन्होंने IVF के लिए मना कर दिया, लेकिन मैंने पापा की बात न मान कर ससुराल वालों की बात मानी। पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान मेरे पति ने और मेरे ससुराल वालों ने मेरा कोई साथ नहीं दिया।काम्या कहती है कि मेरे पति ने 7वें महीने में ही मुझे धक्का दे दिया जिसके कारण प्री मैच्योर डिलीवरी हो गई।

हॉस्पिटल में मेरे साथ केवल मायके के लोग ही मौजूद थे। मुझे दो जुड़वां बेटियां हुईं। जब ये बात पति और ससुराल वालों को बताई, तो उन्होंने कहा कि अब दोबारा आईवीएफ ट्रीटमेंट कराओ और पहले जांच कर लेना कि बेटा है या बेटी।

फरवरी में अचानक गायब हो गए, तब मैंने वीडियो जारी किया काम्या कहती है कि फरवरी में मैंने एक वीडियो जारी कर कहा था कि जेठ ने मेरे पति को गायब कर दिया है। दरअसल, एक दिन वो अचानक रात में कहीं चले गए और अपना फोन स्वीच ऑफ कर दिया। मैंने सास को बताया, तो उन्होंने सामान्य रूप से रिएक्ट किया। बाद में मुझे पता चला कि वह पीथमपुर में है और वहीं पर गिर गए हैं, जिसके कारण उनकी हिप सर्जरी हुई है।

अभी मेरे पति ने मुझे नोटिस भिजवाया है, जिसमें लिखा गया है कि मैंने उन्हें सीढ़ी से धक्का दे कर गिराया है। जबकि वो भोपाल में नहीं थे, पीथमपुर के ही पास एक अस्पताल में एडमिट थे। काम्या का कहना है कि जब भी देवेंद्र भोपाल आए हैं उन्होंने दूधवाला, प्रेसवाला और हमारे ड्राइवर से भी उन्होंने उधारी ले रखी है। हर किसी को बताया है कि मेरी पत्नी से पैसे ले लेना। लोग मुझसे पैसे मांग रहे है।

देवेन्द्र बघेल ने कहा- मैं नहीं, पत्नी करती है प्रताड़ित जब भास्कर ने इन आरोपों पर देवेन्द्र सिंह बघेल से बात की तो उन्होंने सभी आरोपों को खारिज कर दिया। देवेंद्र ने कहा कि मैं पीथमपुर में नहीं हूं, तो कहां है? इस सवाल के जवाब में देवेंद्र ने कहा कि मैं अस्पताल में एडमिट हूं। हालांकि, ये नहीं बताया कि कौन से अस्पताल में एडमिट है।

देवेंद्र से पूछा कि वो एमबीए नहीं बल्कि आठवीं पास है, तो उन्होंने कहा- मैंने एमबीए को लेकर कोई झूठ नहीं बोला है, मैं अपनी मार्कशीट दिखा दूंगा। मैंने कभी अपनी पत्नी पर हाथ नहीं उठाया। मेरी पत्नी मुझे खाना नहीं देती है, रात को घर से भगा देती है कहती है कि पैसे ले कर आओ।

ये खबर भी पढ़ें…

एमबीए बताकर कराई शादी, पति निकला 8वीं फेल:कांग्रेस विधायक की बहू ने लगाया आरोप; पति समेत ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का केस

धार जिले के कुक्षी से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र सिंह उर्फ हनी बघेल पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है। सुरेंद्र सिंह बघेल की पत्नी शिल्पा सिंह बघेल, भाई देवेंद्र सिंह बघेल, मां चंद्र कुमारी सिंह बघेल और बहन शीतल सिंह बघेल पर भी एफआईआर की गई है। कांग्रेस विधायक की बहू काम्या सिंह बघेल की शिकायत पर 13 मई को भोपाल के महिला थाने में केस दर्ज किया गया है। पूरी खबर पढ़ें..



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular