छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में SECL की महामाया कोयला खदान परियोजना ने स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया गया है। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में भूमि अधिग्रहित 86 परिवारों के सदस्यों को प्रथम चरण में नियुक्ति पत्र दिए गए।
.
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने स्वयं युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर हजारों की संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में भूमि अधिग्रहित 86 परिवारों के सदस्यों को प्रथम चरण में नियुक्ति पत्र दिए गए।
7 महिलाओं को भी मिला रोजगार
इस परियोजना ने न केवल युवाओं, बल्कि 7 महिलाओं को भी रोजगार का अवसर मिला है। ये महिलाएं अपने परिवार की पहली सदस्य हैं, जिन्हें इस तरह का रोजगार मिला। नियुक्ति पत्र पाकर उनकी आंखों में आत्मविश्वास की चमक झलक रही थी।
कार्यक्रम में मौजूद वन विकास निगम अध्यक्ष रामसेवक पैकरा ने कहा, “सूरजपुर खनिज संपदा का खजाना है। SECL जैसी कंपनियां इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं लेकर आई हैं।” उन्होंने युवाओं से मेहनत और लगन के साथ काम करने का आह्वान किया।
अब गांव नहीं छोड़ना पड़ेगा
नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं ने कहा, ‘पहले रोजी-रोटी के लिए शहरों की ओर पलायन करना पड़ता था। अब गांव में ही रोजगार मिल गया, यह हमारे लिए सपने के सच होने जैसा है।’ वहीं नियुक्ति पत्र पाने वाले सात महिलाओं में से एक हैं, ने कहा, ‘यह नौकरी मेरे परिवार के लिए गर्व की बात है। अब मैं आत्मनिर्भर बन सकूंगी।’