Thursday, April 10, 2025
Thursday, April 10, 2025
Homeछत्तीसगढसूरजुर में देर रात हाथी ने ग्रामीण को मार डाला: तीन...

सूरजुर में देर रात हाथी ने ग्रामीण को मार डाला: तीन दिनों में दंतैल हाथी ने ली तीन की जान, लोग जागकर करते रहे घरों की रखवाली – Surajpur News


सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम दरहोरा में बीती रात दंतैल हाथी ने घर के बाहर निकले ग्रामीण को पटक-पटककर मार डाला। हाथी की मौजूदगी के कारण पूरी रात गांव के लोग दहशत में रहे। उक्त हाथी ने बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ में एक महिला को एव

.

जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर जिले के भगवानपुर के जंगलों से होते हुए बीती रात दंतैल हाथी प्रतापपुर वन मंडल में प्रवेश कर गया। हाथी ने रात 8.30 बजे अंबिकापुर-बनारस मार्ग को पार किया। हाथी देर रात दरहोरा गांव में पहुंचा गया। हाथी ने रात 1 बजे दरहोरा में लघुशंका के लिए बाहर निकले शिवनाथ राम (48) को पकड़ लिया और पटककर मार डाला।

बलरामपुर जिले से सूरजपुर में घुसा है दंतैल हाथी

हाथी की निगरानी, दहशत में बिताई रात घटना की जानकारी मिलने पर दरहोरा में हड़कंप मच गया। शिवनाथ के परिजन हाथी के डर से घर में दुबके रहे। हाथी मित्र दल के साथ ग्रामीण पूरी रात जागकर हाथी की निगरानी करते रहे। हाथी मित्र दल द्वारा आसपास के गांवों में मुनादी कराकर हाथी की मौजूदगी की सूचना दे दी गई है।

आक्रामक है दंतैल हाथी, तीन दिनों में तीन को मारा सूरजपुर में विचरण कर रहा हाथी आक्रामक है। इस हाथी ने 2 अप्रैल को शंकरगढ़ क्षेत्र में महुआ बिनने गई गिद्दी कोरवा (50) को मार डाला था। 03 अप्रैल को हाथी ने ग्राम घाघरा में खेत में फसल में पानी पटाने गए दिनेश पोया (35) को मार डाला था।

प्रतापपुर एसडीओ (फारेस्ट) आशुतोश भगत ने बताया कि उक्त हाथी के आक्रामक होने के कारण सभी वनकर्मियों एवं हाथी मित्र दल को अलर्ट पर रखा गया है। हाथी तेजी से स्थान बदल रहा है, जिससे वनविभाग के कर्मियों एवं हाथी मित्र दल को भी निगरानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular