ड्रोन में सड़कों पर भटकती दिखाई दी बच्ची।
गुजरात के सूरत शहर में पुलिस की सूझबूझ और टेक्नोलॉजी के सही उपयोग से एक गुम बच्ची तलाश ली गई। बच्ची मां की डांट से नाराज होकर घर से बाहर निकल गई थी और फिर रास्ता भटक गई। पुलिस ने दो घंटे में ही ड्रोन की मदद से बच्ची तलाश कर उसे परिवार के सुपुर्द कर द
.
10 घंटे बाद परिवार पुलिस थाने पहुंचा
3 अप्रैल 2025 को उधना इलाके में रहने वाले एक परिवार की 8 वर्षीय बेटी को मां ने पढ़ाई न करने पर डांटा था। इसे नाराज बच्ची यह कहकर घर से निकल गई कि मैं खेलने जा रही हूं। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटी तो माता-पिता ने खोजबीन शुरू की। परिवार के साथ आस-पड़ोस के लोग भी शाम करीब 7 बजे तक बच्ची की तलाश करते रहे। अंतत: थक-हारकर पुलिस थाने पहुंचे।
सीसीटीवी से मिला सुराग, फिर ड्रोन ने तलाशा

पुलिस ने बच्ची के घर से निकलने के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। पुलिस की चार टीमों ने 25 से अधिक सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो बच्ची का सुराग मिला। सीसीटीवी फुटेज में वह उधना बीआरसी पुलिस चौकी से विजयनगर सब्जी मंडी की ओर जाती दिखी। इसलिए पुलिस ने तुरंत एक टीम वहां भेजी। लेकिन, विजयनगर सब्जी मंडी सूरत की सबसे भीड़भाड़ वाली जगहों में से एक है। हजारों लोगों की आवाजाही के बीच उसे ढूंढना आसान नहीं था।
भीड़ और संकरी गलियों को देखते हुए पुलिस ने ड्रोन उड़ाने का फैसला किया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची भीड़ भरे बाजार में भटकती नजर आई। इसके बाद पुलिस ने तुरंत वहां की पुलिस टीम को भेजा और इस तरह बच्ची सुरक्षित परिवार तक पहुंच गई। पुलिस इंस्पेक्टर एसएन देसाई ने बच्ची के माता-पिता को देर से पुलिस को सूचित करने की बात पर फटकार भी लगाई।
