Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeगुजरातसूरत में हाइड्रोजन पैरॉक्साइड से भरे सिलेंडर भरा कंटेनर पलटा: 1000...

सूरत में हाइड्रोजन पैरॉक्साइड से भरे सिलेंडर भरा कंटेनर पलटा: 1000 लीटर के 4 सिलेंडर फटने से फैला धुआं, किसी को कोई नुकसान नहीं – Gujarat News


अमरोली-सायण रोड पर टर्न लेते वक्त पलटा कंटेनर।

सूरत के अमरोली-सायण रोड पर शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। यहां करीब दोपहर 2 बजे वेदांत सर्किल पर हाइड्रोजन पैरॉक्साइड से भरा कंटेनर पलटने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, इस दौरान आसपास कोई व्यक्ति या वाहन मौजूद नहीं था। जिससे जनहानि नहीं हुई, लेकिन कंटेनर

.

30 फीट तक के क्षेत्र में केमिकल फैल गया था भरूच से पानोली होते हुए हजीरा फोर्ट की ओर जा रहा कंटेनर जीजे 21 वाई 011 3 वेदांत सर्कल पर टर्न लेते समय पलट गया। कंटेनर चालक विमलेश यादव घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया। कंटेनर में 1000 लीटर के कई टैंक थे, जिनमें से चार टैंक फट गए। इसके कारण लगभग 30 फीट तक के क्षेत्र में केमिकल फैल गया और धुआं उठने लगा।

जहरीले धुएं सेआसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। किसी ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर पानी की बौछार कर स्थिति को नियंत्रित किया। साथ ही क्रेन की मदद से कंटेनर को सड़क के किनारे किया गया।

फायर ब्रिगेड और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

क्लीनर की मौत, ड्राइवर के दोनों पर जख्मी हादसे में ट्रेलर के क्लीनर अजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर राजेश कन्नौजिया गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने रेस्क्यू किया। शव को पुलिस को सौंप दिया, जबकि घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर के दोनों पैरों में गंभीर चोट आई है। वहीं, केबिन के अंदर फंसे ड्राइवर राजेश कन्नौजिया को फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत और हाइड्रोलिक टूल्स की मदद से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

ट्रेलर की तेज रफ्तार के बीच ढलान पर इमरजेंसी ब्रेक लगाने के कारण यह हादसा हुआ। फायर ब्रिगेड की वेसू और मजूरा स्टेशन की टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य किया। हादसे में ट्रेलर के केबिन का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। – प्रकाश पटेल, फायर ऑफिसर

मिट्टी और हवा के संपर्क में आने से धुआं निकलने लगा फायर ऑफिसर मारुति सोनवणे ने बताया कि कंटेनर में हाइड्रोजन पैरॉक्साइड था। कंटेनर गिरने से केमिकल के कुछ टैंक फट गए और जमीन पर केमिकल फैल गया। मिट्टी और हवा के संपर्क में आने पर इसमें से धुआं निकलने लगा। यदि यह केमिकल किसी के शरीर पर गिरता तो जलन और गंभीर चोट का कारण बन सकता था। गनीमत रही कि घटना के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था।

कितना खतरनाक होता है हाइड्रोजन पैरोक्साइड केमिकल हाइड्रोजन पैरॉक्साइड के संपर्क में आने से त्वचा जल सकती है। यह केमिकल बहुत तेज़ ऑक्सीडाइज़र है और संपर्क में आने पर जलन, रैशेज़ और गंभीर चोटें हो सकती हैं। यह केमिकल ऑक्सीजन और पानी में टूट जाता है, लेकिन संपर्क में आने पर यह तेजी से प्रतिक्रिया करता है, जिससे गर्मी और धुआं पैदा होता है। मिट्टी और पानी में मिलकर ऑर्गैनिक मैटर को नष्ट कर सकता है, जिससे जल जीवन और पौधों को नुकसान होता है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular