Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeस्पोर्ट्ससूर्या की कप्तानी में खुली इस प्लेयर की किस्मत, KKR के रिटेन...

सूर्या की कप्तानी में खुली इस प्लेयर की किस्मत, KKR के रिटेन करने के बाद अब हुआ ऐसा – India TV Hindi


Image Source : TWITTER/AP
Ramandeep singh And Suryakumar Yadav

India vs South Africa 3rd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। टीम इंडिया ने पहला मुकाबला 61 रनों से जीता था। इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने वापसी करते दूसरा टी20 मैच 3 विकेट से अपने नाम कर लिया। अब दोनों टीमों की निगाहें तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त लेने पर होंगी। तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन माक्ररम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इससे पहले हुए दोनों मैचों में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग ही की थी। अब तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हुआ है। 

आवेश खान को किया गया बाहर

तेज गेंदबाज आवेश खान की जगह प्लेइंग इलेवन में रमनदीप सिंह को मौका मिला है। आवेश दूसरे टी20 मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और उन्होंने अपने तीन ओवर में 23 रन लुटाए थे और वह एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। इसी वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। रमनदीप सिंह ने हाल ही में हुए इमर्जिंग एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया था और वह अपनी फील्डिंग से भी कमाल करने में सफल रहे थे। 

KKR की टीम ने किया है रिटेन

रमनदीप सिंह को केकेआर की टीम ने अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किया था। लेकिन अब वह कैप्ड प्लेयर हो चुके हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 19 मैचों में 170 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह 6 विकेट भी लेने में सफल रहे हैं। इसके अलावा अगर बात करें, उनके लिस्ट-ए रिकॉर्ड्स की तो उन्होंने 23 लिस्ट-ए मुकाबलों में 397 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। 

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कही ये बात

टॉस के समय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि सभी लड़के अच्छे प्लान के साथ आए हैं और हम उसे लागू कर रहे हैं। मैं इससे खुश हूं। बाहर जाएं और गेम का आन्नद लें। इन लड़कों ने मेरा काम आसान कर दिया है। हमारे पास एक बदलाव है। रमनदीप डेब्यू करेंगे। वहीं आवेश खान को बाहर जाना होगा। 

भारत की प्लेइंग इलेवन: 

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती। 

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular