Wednesday, April 2, 2025
Wednesday, April 2, 2025
Homeछत्तीसगढसूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में बड़ा बदलाव: घरेलू उपभोक्ता भी...

सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में बड़ा बदलाव: घरेलू उपभोक्ता भी लगा सकेंगे सोलर प्लांट, 78 हजार तक मिलेगी सब्सिडी – Kondagaon News


केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में अब उपभोक्ताओं को बड़ा फायदा मिलेगा। इस योजना के तहत घरेलू उपभोक्ता अपने घर की छत पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगा सकते हैं।

.

सरकार इस योजना में सौर पैनल की क्षमता के अनुसार सब्सिडी दे रही है। 1 किलोवाट प्लांट पर 30,000 रुपए की सब्सिडी मिलेगी, जिसकी कुल लागत 65,000 रुपए है।

2 किलोवाट प्लांट पर 60,000 रुपए की सब्सिडी मिलेगी, इसकी कुल लागत 1.30 लाख रुपए है। 3 किलोवाट या उससे बड़े प्लांट के लिए 78,000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी, जिसकी कुल लागत 1.95 लाख रुपए है।

केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में घरेलू उपभोक्ता अपने घर की छत पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगा सकते हैं

अतिरिक्त कमाई का मिलेगा मौका

यह प्लांट नेट मीटरिंग सिस्टम से जुड़ा होगा। उपभोक्ता अपनी जरूरत से ज्यादा उत्पादित बिजली को ग्रिड में भेज सकेंगे। इससे उन्हें अतिरिक्त आय होगी। घर की बिजली मुफ्त होने के साथ-साथ अतिरिक्त कमाई का मौका भी मिलेगा।

7% ब्याज दर पर मिलेगा लोन

लाभार्थी को केवल 10% राशि का अंशदान करना होगा। बाकी राशि के लिए 7% ब्याज दर पर बैंक से लोन मिलेगा। इच्छुक लोग सरकारी पोर्टल www.pmsuryaghar.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। पीएम सूर्य घर मोबाइल ऐप से भी आवेदन किया जा सकता है।

योजना से बिजली बिल में बचत होगी। अतिरिक्त बिजली बेचकर आय होगी। सौर ऊर्जा से कार्बन उत्सर्जन कम होगा। यह योजना 2030 तक भारत को अक्षय ऊर्जा का प्रमुख केंद्र बनाने में मदद करेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular