Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeबिजनेससेंसेक्स करीब 600 अंक गिरकर 79,100 पर आया: निफ्टी में 180...

सेंसेक्स करीब 600 अंक गिरकर 79,100 पर आया: निफ्टी में 180 अंक से ज्यादा फिसला, 24,120 से नीचे कारोबार कर रहा


मुंबई4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सेंसेक्स में आज यानी, सोमवार (4 नवंबर) को 600 से ज्यादा अंकों की गिरावट है। ये 79,100 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 180 अंक गिरकर 24,120 के स्तर से भी नीचे आ गया है।

निफ्टी मीडिया सबसे ज्यादा 1.60% टूटा है। ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स में भी 1% से ज्यादा कि गिरावट है। वहीं बैंक, ऑटो, आईटी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में आधा फीसदी से ज्यादा कि गिरावट है।

विदेशी और घरेलू निवेशकों ने शेयर बेचे

  • एशियाई बाजार में जापान का निक्‍केई आज बंद है, कोरिया का कोस्पी 1.50% चढ़कर 2,580 पर जबकि, चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.50% चढ़कर 3,289 के स्तर पर है।
  • 1 नवंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.69% चढ़कर 42,052 पर और S&P 500 इंडेक्स 0.41% चढ़कर 5,728 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक 0.80% चढ़कर 18,239 पर पहुंच गया।
  • NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 1 नवंबर को ₹211.93 करोड़ के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने भी ₹1377.33 करोड़ के शेयर बेचे।

23,500 के स्तर तक गिर सकता है बाजार

विशेषज्ञों के अनुसार, निफ्टी 24,000-24,500 रेंज के भीतर कॉन्सोलिडेट कर रहा है। रेलिगेयर ब्रोकिंग के एसवीपी, रिसर्च अजीत मिश्रा ने कहा- निफ्टी अगर 24,500 को पार करता है तो 24,800 के स्तर तक जा सकता है।

वहीं अगर 24,000 से नीचे जाने पर इंडेक्स में 23,500 का लेवल दिख सकता है। वेल्थ व्यू एनालिटिक्स के फाउंडर हरशुभ शाह ने भी बाजर में करेक्शन का अनुमान जताया है। उन्होंने निवेशकों को खरीदारी से बचने की सलाह दी है।

मुहूर्त ट्रेडिंग में 335 अंक चढ़ा था सेंसेक्स

दिवाली के मौके पर शेयर बाजार में 1 नवंबर को एक घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग हुई। सेंसेक्स 335 अंक की बढ़त के साथ 79,724 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 99 अंक की उछाल रही और यह 24,304 पर बंद हुआ।

कारोबार के बाद सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में से 26 में तेजी रही, जबकि 4 में गिरावट रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में तेजी और केवल 8 में बढ़त देखने को मिली।

कारोबार से जुड़ी ये खबर भी पढ़े…

शेयर बाजार में आ सकती है बड़ी गिरावट:FIIs ने ₹1.2 लाख करोड़ के शेयर बेचे, 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

4 नवंबर से शुरू होने वाले हफ्ते में शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है। इस हफ्ते कंपनियों के तिमाही नतीजे, ग्लोबल और डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा सहित अन्य फैक्टर्स पर निवेशकों की नजर होगी।

मार्केट एक्सपर्ट हरशुभ शाह के मुताबिक आने वाले दिनों में बाजार में क्रैश आ सकता है, इसलिए अभी खरीदारी से बचना चाहिए। शाह ने मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन भी निवेशकों को बाजार से दूर रने की सलाह दी थी। पूरी खबर यहां पढ़े…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular