मुंबई6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शेयर बाजार में आज यानी 12 दिसंबर को बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 81,650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 20 अंक की तेजी है, ये 24,650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड, वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड और साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO का आज दूसरा दिन है। वहीं इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO आज ओपन होगा।
एशियाई बाजारों में आज तेजी
- एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 1.42% और कोरिया के कोस्पी में 0.29% की तेजी है। चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स आज 0.64% की तेजी देखने को मिल रही है।
- NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 11 दिसंबर को ₹1,012 करोड़ के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों ने भी (DIIs) ने ₹2,007 करोड़ के शेयर खरीदे।
- 11 दिसंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.22% गिरकर 44,148 पर बंद हुआ। S&P 500 0.82% बढ़कर 6,084 पर और नैस्डैक 1.77% की बढ़त के साथ 20,034 पर बंद हुआ।
इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस का IPO आज ओपन होगा इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO आज ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 16 दिसंबर तक बिडिंग कर सकेंगे। 19 दिसंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ें
कल बाजार में रहा था फ्लैट कारोबार इससे पहले कल यानी 11 दिसंबर को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिला था। सेंसेक्स 16 अंक की तेजी के साथ 81,526 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 31 अंक की तेजी रही, ये 24,641 के स्तर पर बंद हुआ था।