Saturday, April 12, 2025
Saturday, April 12, 2025
Homeबिजनेससेंसेक्स में 150 अंक से ज्यादा की तेजी: निफ्टी में भी...

सेंसेक्स में 150 अंक से ज्यादा की तेजी: निफ्टी में भी 40 अंक की बढ़त, मेटल और फार्मा छोड़कर सभी सेक्टर में तेजी


मुंबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सेंसेक्स आज यानी 29 अगस्त को 150 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 81,960 के स्तर पर है। वहीं निफ्टी में 40 अंक की तेजी है, ये 25,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में तेजी और 19 में गिरावट है। मेटल और फार्मा छोड़कर सभी सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है।

एशियाई बाजार में गिरावट

  • एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 0.39% और हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 0.86% की गिरावट है। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.61% और कोरिया का कोस्पी 0.75% गिरा हुआ है।
  • NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 28 अगस्त को ₹1,347.53 करोड़ के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹439.35 करोड़ के शेयर खरीदे।
  • 28 अगस्त को अमेरिकी बाजार का डाओ जोंस 0.39% गिरकर 41,091 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 1.12% गिरा, ये 17,556 के स्तर पर बंद हुआ। S&P500 0.60% की गिरावट के साथ 5,592 के स्तर पर बंद हुआ।

प्रीमियर एनर्जीज का IPO दो दिन में टोटल 6.72 गुना सब्सक्राइब
प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के लिए आज बोली लगाने का आखिरी दिन है। दो दिन में प्रीमियर एनर्जीज का IPO टोटल 6.72 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल कैटेगरी में IPO 4.37 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 1.37 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 19.35 गुना सब्सक्राइब हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

कल निफ्टी ने ऑलटाइम हाई बनाया था
इससे पहले कल यानी 28 अगस्त को निफ्टी ने 25,129 का नया ऑलटाइम हाई बनाया था। हालांकि, बाद में यह उपरी स्तर से 77 अंक गिरकर 34 अंक की तेजी के साथ 25,052 के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं, सेंसेक्स में भी 73 अंक की तेजी रही, ये 81,785 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी थी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 में तेजी और 21 में गिरावट थी।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular