Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeबिजनेससेंसेक्स में 300 अंक की तेजी: ये 84,600 के स्तर पर...

सेंसेक्स में 300 अंक की तेजी: ये 84,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा; IT, पावर और बैंकिंग शेयर्स में बढ़त


मुंबई3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महीने के पहले कारोबारी दिन आज यानी 1 अक्टूबर को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 300 अंक की बढ़त के साथ 84,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 25,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज IT, पावर और बैंकिंग शेयर्स में बढ़त देखने को मिल रही है। टेक महिंद्रा में करीब 3% की तेजी है।

एशियाई बाजार में बढ़त

  • एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 1.47% और हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 2.43% की तेजी है। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में 8.06% की बढ़त है।
  • 30 सितंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.04% चढ़कर 42,330 पर और नैस्डैक 0.38% चढ़कर 18,189 पर बंद हुआ। S&P 500 भी 0.42% बढ़कर 5,762 पर बंद हुआ।
  • NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 30 सितंबर को 9,791 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 6,645 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

ट्रांजैक्शन फीस घटी: स्लैब स्ट्रक्चर में NSE और BSE ने बदलाव किया

NSE और BSE ने कैश और फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस ट्रेड के लिए लगने वाली ट्रांजैक्शन फीस में बदलाव किया है। NSE में कैश मार्केट के लिए अब ट्रांजैक्शन फीस 2.97 रुपए/लाख ट्रेडेड वैल्यू होगी। वहीं, इक्विटी फ्यूचर्स में ट्रांजैक्शन फीस 1.73 रुपए/लाख ट्रेडेड वैल्यू होगी।

जबकि, ऑप्शंस में 35.03 रुपए/लाख प्रीमियम वैल्यू होगी। करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में NSE ने फ्यूचर्स के लिए ट्रांजैक्शन फीस 0.35 रुपए/लाख ट्रेडेट वैल्यू रखी है। करेंसी ऑप्शंस और इंटरेस्ट रेट ऑप्शंस में यह फीस 31.1 रुपए/लाख प्रीमियम वैल्यू होगी। पूरी खबर पढ़ें

सेगमेंटअबयूनिटस्लैब-वाइज (पहले)
कैश मार्केट2.97प्रति लाख ट्रेडेड वैल्यू2.97 – 3.22
इक्विटी फ्यूचर1.73प्रति लाख ट्रेडेड वैल्यू1.73 – 1.88
इक्विटी ऑप्शन्स35.03प्रति लाख प्रीमियम वैल्यू29.50 – 49.50

कल बाजार में रही थी गिरावट

इससे पहले महीने के पिछले महीने के आखिरी कारोबारी दिन यानी 30 सितंबर को सेंसेक्स 1272 अंक की गिरावट के साथ 84,299 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 368 अंक की गिरावट रही, ये 25,810 के स्तर पर बंद हुआ था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular