मुंबई20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो
शेयर बाजार में आज यानी 28 अप्रैल को तेजी है। सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 79,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 100 अंक की तेजी है, ये 24,150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज बैंकिंग, ऑटो और एनर्जी शेयर्स में तेजी है। वहीं FMCG और IT शेयर्स दबाव में कारोबार कर रहे हैं।
एशियाई बाजारों में आज तेजी
- जापान का निक्केई 182 अंक (0.51%) ऊपर 35,887 पर और कोरिया का कोस्पी 4 अंक (0.15%) की तेजी के साथ 2,550 पर कारोबार कर रहा है।
- चीन का शंघाई कंपोजिट 3,300 पर फ्लैट कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 0.07% की तेजी है, ये 21,995 पर कारोबार कर रहा है ।
- 25 अप्रैल को अमेरिका का डाउ जोन्स 20 अंक (0.050%), नैस्डेक कंपोजिट 216 अंक (1.26%) और S&P 500 इंडेक्स 40 अंक (0.74%) चढ़कर बंद हुए।
आज से ओपन होगा एथर एनर्जी का IPO इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली भारतीय कंपनी एथर एनर्जी का IPO आज यानी 28 अप्रैल से ओपन होगा। निवेशक इसके लिए 30 अप्रैल तक बोली लगा सकेंगे। इस IPO का इश्यू प्राइस ₹304-₹321 प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी इस पब्लिक इश्यू के जरिए 8.18 करोड़ शेयर्स बेचकर ₹8,750 करोड़ जुटाना चाहती है।

शुक्रवार को बाजार में रही थी गिरावट इससे पहले 25 अप्रैल को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 589 अंक (0.74%) गिरकर 79,212 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 207 अंक (0.86%) गिरावट रही, ये 24,039 पर बंद हुआ।
