Wednesday, January 15, 2025
Wednesday, January 15, 2025
Homeराज्य-शहरसेज इंटरनेशनल स्कूल ने रचा इतिहास: वेस्टर्न डांस प्रतियोगिता में लगातार...

सेज इंटरनेशनल स्कूल ने रचा इतिहास: वेस्टर्न डांस प्रतियोगिता में लगातार तीसरी बार जीता पहला स्थान, 5000 रुपए का पुरस्कार – Bhopal News


विजेता टीम जीत का जश्न मनाते हुए।

भोपाल में दिल्ली पब्लिक स्कूल, कोलार रोड द्वारा आयोजित अंतर विद्यालयीय वेस्टर्न डांस प्रतियोगिता में सेज इंटरनेशनल स्कूल ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। स्कूल की डांस टीम ने लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

.

विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 5,000 रुपये का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया।

प्रतियोगिता में शहर के 9 प्रमुख विद्यालयों ने हिस्सा लिया, जिनमें एसपीएस साकेत नगर, एसपीएस कटारा, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, आईईएस भोपाल, डीपीएस नीलबड़, डीपीएस इंदौर जैसे नामचीन स्कूल शामिल थे। सभी टीमों ने अपनी बेहतरीन कोरियोग्राफी और सामूहिक तालमेल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रतियोगिता में सेज इंटरनेशनल स्कूल ने अपनी रचनात्मकता और ऊर्जावान प्रस्तुति से जूरी को प्रभावित किया। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 5,000 रुपये का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया। डीपीएस नीलबड़ ने दूसरा स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

सेज ग्रुप के सीएमडी इंजीनियर संजीव अग्रवाल ने विजेता टीम को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागी टीमों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनके प्रदर्शन की सराहना की। यह प्रतियोगिता युवा प्रतिभाओं को अपनी कला का प्रदर्शन करने का एक बेहतरीन मंच साबित हुई।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular