स्वामी विवेकानंद इंग्लिश स्कूल में इस वर्ष वार्षिकोत्सव “नवरस” का आयोजन शानदार तरीके से हुआ, जिसमें कला, संस्कृति और खेल के विभिन्न आयामों का समागम देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद माँ सरस्वती की आराधना कर सभी ने आशीर
.
कार्यक्रम में श्रृंगार रस, शांत रस, भयानक रस, हास्य रस, रौद्र रस समेत विभिन्न रसों पर आधारित रंगारंग प्रस्तुतियाँ पेश की गईं, जो दर्शकों का मन मोहने में सफल रही। बच्चों ने मार्शल आर्ट, कराटे और स्केटिंग पर भी नृत्य और अभिनय के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया, जो खूब सराहा गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना अभिलाषा तिवारी, वहीं प्रसिद्ध तबलावादक अखिलेश तिवारी और आयरन मेन मध्यप्रदेश के नाम से मशहूर प्रवीण सकपाल भी समारोह में विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके साथ ही प्रतिकूल फाउंडेशन की नीति खरे ने भी कार्यक्रम को अपने आशीर्वाद से संपूर्ण किया।
समारोह के समापन पर बच्चों को उनके अद्वितीय प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। स्कूल की प्राचार्य, शिक्षिकाओं और बच्चों के अथक प्रयासों के कारण यह वार्षिकोत्सव सफलता की नई ऊँचाइयों तक पहुँचा। इस आयोजन ने न केवल विद्यालय की कला और सांस्कृतिक धारा को मजबूती दी, बल्कि बच्चों के आत्मविश्वास में भी एक नया जोश भर दिया।
फोटो गैलरी में देखिए कार्यक्रम की झलकियां