आसनसोल, 30 अप्रैल 2025:आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आज सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों के लिए ऑनडेट पेमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नव निर्मित सभाकक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 27 सेवानिवृत्त अधिकारियों, कर्मचारियों और मृत रेलकर्मियों की विधवाओं को उनके बकाया का निपटान किया गया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण कुमार प्रेम ने सभी पात्र लाभार्थियों को पीपीओ (पेंशन भुगतान आदेश), निपटान विवरण और “उम्मीद कार्ड” (जो अब आरईएलएचएस कार्ड के स्थान पर उपयोग में लाया जा रहा है) प्रदान किए।
कार्यक्रम में श्रीमती बबल यादव, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी, डॉ. रजनी सिन्हा, डीएमओ, आसनसोल मंडल रेलवे अस्पताल सहित मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।इस पहल का उद्देश्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय पर भुगतान सुनिश्चित कराना और उन्हें सशक्त एवं सम्मानजनक विदाई देना है। रेल प्रशासन की इस पारदर्शी और संवेदनशील पहल की सराहना की जा रही है।
