Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
Homeछत्तीसगढसैनिक स्कूल: छठवीं व नवमीं की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन...

सैनिक स्कूल: छठवीं व नवमीं की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू – Raipur News



ऑल इंडिया सैनिक स्कूल्स एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 13 जनवरी की शाम 5 बजे तक आवेदन किए जा सकते हैं। जबकि ऑनलाइन एग्जाम फीस 14 जनवरी रात 11.50 बजे तक स्वीकार ​की जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम कक्षा छठवीं और

.

देश के 89 सैनिक स्कूलों में प्रवेश के​ लिए यह परीक्षा हो रही है। 33 स्कूलों में कक्षा छठवीं और नवमीं में प्रवेश दिए जाएंगे। जबकि 39 स्कूलों में नए स्कूलों में कक्षा छठवीं में एडमिशन होंगे। इसी तरह 17 नए स्कूलों में कक्षा नवमीं में एडमिशन दिए जाएंगे। परीक्षा शुल्क सामान्य, ओबीसी के लिए 800 रुपए और एससी व एसटी वर्ग के लिए 650 रुपए है। इस परीक्षा के लिए देश के 190 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

इसके तहत राजधानी रायपुर समेत, प्रदेश के 6 जिलों बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर, कांकेर और रायगढ़ में इसके लिए एग्जाम सेंटर बनेंगे। परीक्षा को लेकर विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/AISSEE पर जारी की गई है।

यह प्रवेश परीक्षा पेन-पेपर मोड पर होगी। कक्षा छठवीं की प्रवेश परीक्षा कुल 300 अंकों के लिए होगी। इसमें लैंग्वेज, इंटेलिजेंस और जनरल नॉलेज से 25-25 प्रश्न यानी कुल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही जवाब के लिए दो अंक निर्धारित है। इस तरह से 150 अंक के सवाल इन तीनों टॉपिक्स से आएंगे। जबकि मैथ्स से 50 सवाल पूछे जाएंगे। इसमें प्रत्येक सही जवाब के ​लिए 3 अंक है।

यानी 150 नंबर के सवाल गणित से आएंगे। वहीं नवमीं की प्रवेश परीक्षा 4 सौ अंकों के लिए होगी। इसमें इंटेलिजेंस, इंग्लिश, जनरल नॉलेज और सोशल साइंस से कुल 100 प्रश्न आएंगे। प्रत्येक के लिए 2 नंबर है। इस तरह से इन टॉपिक्स से 200 अंकों के प्रश्न आएंगे। जबकि मैथ्स से 50 सवाल आएंगे। प्रत्येक के सही जवाब के लिए 4 अंक है। इस तरह से इस टॉपिक से 2 सौ अंकों के लिए सवाल किए जाएंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular