Friday, March 28, 2025
Friday, March 28, 2025
Homeबिजनेससैमसंग CEO हान का 63 साल की उम्र में निधन: हृदय...

सैमसंग CEO हान का 63 साल की उम्र में निधन: हृदय गति रुकने से मौत, हान ने कंपनी को टीवी बिजनेस में ग्लोबल लीडर बनाया


सियोल2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के को-सीईओ हान जोंग-ही, 6 जनवरी 2025 को लास वेगास, नेवादा में 2025 सीईएस कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के को-सीईओ हान जोंग-ही का 63 साल की उम्र में निधन हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान हृदय गति रुकने से हान की मौत हुई है। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को दक्षिणी सियोल में सैमसंग मेडिकल सेंटर में होने की उम्मीद है।

हान सैमसंग के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल डिवाइस डिवीजन के प्रमुख थे। उन्हें 2022 में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का वाइस चेयरमैन और सीईओ बनाया गया था। वह कंपनी के बोर्ड मेंबर में भी शामिल थे। हान के उत्तराधिकारी पर कंपनी ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है।

सैमसंग बोला- हान ने टीवी बिजनेस में ग्लोबल लीडर बनाया

कंपनी ने हान को श्रद्धांजलि देते हुए कहा- उन्होंने सैमसंग के टीवी बिजनेस को ग्लोबल लीडर बनाने के लिए अपने जीवन के 37 साल दे दिए। इलेक्ट्रॉनिक्स और एप्लाइंसेस बिजनेस के प्रमुख के रूप में, उन्होंने “चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल” के बीच कंपनी की ग्रोथ में योगदान दिया।

हान ने 2025 को कंपनी के लिए मुश्किलों भरा बताया था

रॉयटर्स के अनुसार, पिछले हफ्ते निवेशकों के साथ एक एनुअल मीटिंग के दौरान हान ने सैमसंग स्टॉक के खराब प्रदर्शन के लिए माफी मांगी थी। वहीं उन्होंने प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की आर्थिक नीतियों के बारे में अनिश्चितताओं के कारण 2025 को मुश्किलों भरा बताया था।

1988 में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े थे हान

1962 में जन्मे हान ने इंहा यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया था। 1988 में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में विजुअल डिस्प्ले डिवीजन में काम करना शुरू किया। उन्हें सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के टीवी बिजनेस को विकसित करने में एक प्रमुख व्यक्ति के रूप में देखा जाता है।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular