Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeस्पोर्ट्ससैयद मोदी इंटरनेशनल: पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन का शानदार प्रदर्शन जारी,...

सैयद मोदी इंटरनेशनल: पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन का शानदार प्रदर्शन जारी, क्वार्टर फाइनल में पहुंचे – India TV Hindi


Image Source : GETTY
पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन

लखनऊ। स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने 28 नवंबर को यहां कड़े मुकाबले में हमवतन ईरा शर्मा को तीन गेम में हराकर सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और दुनिया की 18वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू को 147वें नंबर की खिलाड़ी ईरा के खिलाफ दूसरे दौर के मुकाबले में 21-10 12-21 21-15 से जीत दर्ज करने के दौरान 49 मिनट तक जूझना पड़ा। सिंधू पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रही हैं और उन्होंने पिछला खिताब 2022 में सिंगापुर ओपन में जीता था। यह 29 वर्षीय भारतीय अगले दौर में चीन की दुनिया की 118वें नंबर की खिलाड़ी डाइ वैंग से भिड़ेंगी। वैंग ने दूसरे दौर में भारत की देविका सिहाग को 19-21 21-18 21-11 से हराया।

शीर्ष वरीय लक्ष्य सेन ने हालांकि पुरुष एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में इजराइल के दानिल डुबोवेंको के खिलाफ सीधे गेम में 35 मिनट में 21-14 21-13 की जीत के साथ अंतिम आठ में जगह बनाई। लक्ष्य क्वार्टर फाइनल में मेइराबा लुवांग के खिलाफ खेलेंगे जिन्होंने आयरलैंड के छठे वरीय एनहाट एनगुएन को 21-15 21-13 से हराया।

प्रियांशु राजावत क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

पुरुष एकल के अन्य मुकाबलों में भारत के आयुष शेट्टी ने मलेशिया के होह जस्टिन को 21-12 21-19 से हराया जबकि तीसरे वरीय किरण जॉर्ज को जापान के शोगो ओगावा के खिलाफ 21-19 20-22 11-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। भारत के दूसरे वरीय प्रियांशु राजावत ने भी वियतनाम के ली डुक फाट को 21-15 21-8 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

महिला एकल में भारत की 17 साल की गैरवरीय खिलाड़ी उन्नति हुड्डा ने दूसरे दौर में उलटफेर करते हुए थाईलैंड की पोर्नपिचा चोइकीवोंग को 46 मिनट में 21-18 22-20 से हराया। दूसरी वरीय मालविका बंसोड़ को हालांकि 17 वर्षीय हमवतन भारतीय श्रीयांशी वलिशेट्टी के खिलाफ 12-21 15-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। दुनिया की पूर्व नंबर एक जूनियर खिलाड़ी तस्नीम मीर ने भी हमवतन अनुपमा उपाध्याय को 21-15 13-21 21-7 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

(Inputs- PTI)





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular