Friday, April 11, 2025
Friday, April 11, 2025
Homeराज्य-शहरसैलाना विधायक ने पकड़ी अवैध शराब: पुलिस के आने तक गाड़ी...

सैलाना विधायक ने पकड़ी अवैध शराब: पुलिस के आने तक गाड़ी के आगे बैठे रहे; ड्राइवर व क्लीनर को भागकर पकड़ा – Ratlam News


रतलाम जिले के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने बुधवार शाम रावटी थाना क्षेत्र में भूतपाड़ा-खेड़ी रोड पर अवैध शराब से भरी बोलेरो पकड़ी। बोलेरो को रुकवाने के बाद ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति मौके से भागने लगे, लेकिन ग्रामीणों की मदद से दोनों को पकड़ लिया गय

.

विधायक मौके पर ही एसपी अमित कुमार को फोन कर जानकारी दी और कहा कि मैंने अवैध शराब से भरी गाड़ी पकड़ी है, कृपया पुलिस को भेजें। इसके बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ गाड़ी के पास खड़े रहे, जब तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।

पुलिस के आने तक विधायक कमलेश्वर डोडियार अवैध शराब की गाड़ी के आगे बैठे रहे।

रावटी थाना पुलिस के आने के बाद बोलेरो को पुलिस के सुपुर्द किया गया। विधायक ने इस घटना का वीडियो भी बनवाया, जो रात तक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

विधायक ने कहा- दो दिन से निगरानी की जा रही थी

विधायक कमलेश्वर डोडियार ने बताया कि उन्हें विधानसभा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से अवैध शराब के परिवहन की जानकारी मिल रही थी। इस सिलसिले में दो दिन से रावटी क्षेत्र में निगरानी की जा रही थी। बुधवार दोपहर सवा चार बजे सूचना मिली कि अवैध शराब से भरी बोलेरो इलाके में प्रवेश कर रही है। इस गाड़ी से 16 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसे उन्होंने एसपी को सूचना देकर रावटी पुलिस के सुपुर्द किया।

मौके पर पुलिस को बुलाकर विधायक कमलेश्वर डोडियार ने पुरी जानकारी दी।

मौके पर पुलिस को बुलाकर विधायक कमलेश्वर डोडियार ने पुरी जानकारी दी।

दो आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

रावटी थाना प्रभारी जयप्रकाश चौहान ने बताया कुल 16 पेटी अवैध शराब जब्त हुई है। जिसमें अंग्रेजी, देशी एवं बियर शामिल है l जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 50 हजार है। आरोपी ड्राइवर अरविंद (20) निवासी भेरू घाटी रावटी व साथी देवेंद्र निवासी रावटी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

बोलेरो में इस तरह भरी थी अवैध शराब।

बोलेरो में इस तरह भरी थी अवैध शराब।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular