| औरैया7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
औरैया में घर से लाखों की माल उड़ा ले गए चोर।
औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। मुढ़ी काजीपुर निवासी महेंद्र सिंह के घर में चोरी की वारदात हुई। महेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ चचिया ससुर के निधन पर दिबियापुर के गांव दखनाई गए थे।
सोमवार की देर शाम को परिवार घर लौटा। खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए। थकान के कारण परिवार गहरी नींद में था। इसी दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। चोर नकदी और जेवरात समेत लाखों का सामान लेकर फरार हो गए।
मंगलवार सुबह जब परिवार की नींद खुली तो घर का सामान बिखरा हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पुलिस को खेतों में चोरी का सामान रखने वाला बक्सा मिला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।