रतलाम में ज्वैलरी कारखाने से 5.70 लाख रुपए के गहने लेकर भागे कारीगर का पता नहीं चल पाया है। कारीगर की तलाश के लिए पुलिस की एक टीम फिरोजाबाद गई है। कारीगर के साथ काम करने वालों से भी पुलिस की पूछताछ जारी है।
.
रतलाम के भगतपुरी रामगढ़ निवासी गणेश पिता गिरीराज सोनी की रिपोर्ट पर पुलिस ने 14 दिसंबर को कृष्णकांत पिता प्रेमकुमार धनगर निवासी रेपुरा जिला फिरोजाबाद के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज किया था। धनजीभाई के नोहरे में ज्वैलरी मेकिंग का कारखाना चलाने वाले सोनी ने एक परिचित के जरिए 14 नवंबर को कारीगर कृष्णकांत को अपने कारखाने पर ज्वैलरी बनाने के काम पर रखा था।
2 दिन बाद 16 नवंबर को सुबह 11 बजे सोनी ने कृष्णकांत को सोने की चेन का रोल (कुल वजन 77 ग्राम 320 मिलीग्राम) देकर धनजीभाई का नोहरा स्थित ज्वेलर्स रंजनकर की दुकान पर भेजा। जब वह काफी देर तक नहीं आया तो सोनी ने रंजनकर से फोन लगाकर पूछा। रंजनकर ने मना किया कि मेरी दुकान पर आया ही नहीं। काफी देर तक इंतजार किया। लेकिन वह नहीं लौटा।
बाद में पता चला कि कृष्णकांत सोने की चेन का रोल लेकर भाग गया है। सोने की चेन के रोल की कीमत 5 लाख 70 हजार रुपए है। व्यापारी ने कारीगर को तलाशा लेकिन जब वह नहीं लौटा तो पुलिस में शिकायत की।
थाना प्रभारी सुरेश गडरिया ने बताया आरोपी कारीगर कृष्णकांत की तलाश की जा रही है। एक टीम फिरोजाबाद भेजी है। शहर के धनजीभाई का नोहरा से लेकर आसपास क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे है।