गोहाना के गांव रायपुर में युवक का अभिनंदन करते ग्रामीण
रांची में आयोजित 68वीं नेशनल स्कूल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सोनीपत के रायपुर गांव के अरूण ने दो स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया है। अंडर-19 वर्ग में अरूण ने 3000 मीटर दौड़ 8 मिनट 09 सेकेंड 25 माइक्रोसेकेंड में पूरी कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्था
.
युवा एथलीट अरुण ने अपनी प्रतिभा का एक और प्रदर्शन 6000 मीटर क्रॉस कंट्री में किया, जिसे उन्होंने 17 मिनट 37 सेकेंड 19 मिलीसेकेंड में पूरा कर स्वर्ण पदक हासिल किया। इससे पहले दिसंबर 2024 में 39वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 10000 मीटर की दौड़ को 29 मिनट 43 सेकेंड 48 मिलीसेकेंड में पूरा कर कांस्य पदक जीता था।
स्वर्ण पदक जितने वाले युवक का अभिनंदन करते लोग
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बेटे ने की सराहना
गांव लौटने पर ग्रामीणों ने अरूण और उनके कोच संदीप का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष जसबीर दोदुआ और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के पुत्र वीरेंद्र बड़ौली ने शिरकत की।
दोनों नेताओं ने अरूण की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि खिलाड़ी किसी एक परिवार या गांव का नहीं, पूरे समाज का होता है। उन्होंने अरूण के पिता मनोज और माता रविता के साथ-साथ कोच संदीप के मार्गदर्शन की भी प्रशंसा की। नेताओं ने विश्वास जताया कि अरूण भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन करेंगे।
यह लोग रहे उपस्थित
इस मौके पर पार्षद मुनीमराम ठोलेदार, पूर्व सरपंच चांदरूप, पूर्व सरपंच हरनारायण शर्मा, रमेश खत्री, वेदप्रकाश डांगी, रणधीर खत्री, रणधीर प्रजापति, जयभगवान प्रजापति, राजबीर, महाबीर, पहलवान प्रकाश, रामफल रोहिला, राजेश फौजी, सुभाष ठोलेदार, हवा सिंह ठेकेदार व अन्य मौजूद रहे।