Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeहरियाणासोनीपत की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पहुंचे मंत्री गौरव गौतम: हॉर्स राइड शो...

सोनीपत की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पहुंचे मंत्री गौरव गौतम: हॉर्स राइड शो देखा, बोले- दुनिया की नंबर वन यूनिवर्सिटी बनाएंगे – Gohana News


स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में बुधवार को हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम पहुंचे।

सोनीपत में राई स्थित हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में बुधवार को हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम पहुंचे। उन्होंने यहां स्टूडेंट का हॉर्स राइड शो देखा। उनके साथ हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और राई की विधायक श्रीमती कृष्णा गहलावत भी म

.

यूनिवर्सिटी के वीसी अशोक कुमार ने मंत्री के सामने यूनिवर्सिटी और स्कूल के बारे में सभी विषयों पर गहनता से प्रेजेंटेशन दिया। प्रमुख मुद्दे खेल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को जल्द शुरू करना और स्टाफ की कमी को जल्द से जल्द दूर करना रहा। खेल मंत्री ने हरियाणा खेल यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को विश्वास दिलाया कि रखे गए सभी मुद्दों को जल्द से सुलझा दिया जाएगा।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने स्कूल और यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। मंत्री ने यूनिवर्सिटी की और से स्कॉलरशिप पॉलिसी के तहत स्वर्ण पदक विजेताओं को 30,000, रजत पदक विजेताओं को 25,000 और रजत पदक विजेता खिलाड़ियों को 21,000 रुपए के चेक देकर सम्मानित किया।

विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते मंत्री गौरव गौतम।

यूनिवर्सिटी को दुनिया की नंबर वन यूनिवर्सिटी बनाएंगे खेल मंत्री ने कहा की हरियाणा खेल यूनिवर्सिटी भविष्य में दुनिया की नंबर वन यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। उन्होंने वीसी और पूर्व आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि अशोक जी ने अपने करियर के सभी लक्ष्यों को पूरा किया है। मुझे आशा है कि वे हरियाणा खेल यूनिवर्सिटी को नंबर वन बनाने के अपने इस लक्ष्य को भी बखूबी पूरा करेंगे।

खेल मंत्री ने कुलपति अशोक कुमार जी को स्पोर्ट्स टेक्नोलॉजी पर प्रदेश के खिलाड़ियों को विशेष सहयोग करने और इस विषय पर भविष्य में विशेष संगोष्ठी आयोजित करने का सुझाव दिया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular