Wednesday, April 30, 2025
Wednesday, April 30, 2025
Homeहरियाणासोनीपत की 110 रोडवेज बसें भाजपा रैली में लगाई: यात्रियों को...

सोनीपत की 110 रोडवेज बसें भाजपा रैली में लगाई: यात्रियों को होगी परेशानी; लोकल रूट होंगे प्रभावित – Sonipat News


गांव में पहुंची सोनीपत रोडवेज डिपो की बस

हरियाणा के सोनीपत जिले की 110 बसों को भाजपा की रैली को लेकर विभिन्न गांवों में तैनात किया गया है।यमुनानगर में भाजपा की बड़ी रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचेगे। इसके मद्देनजर रोडवेज विभाग ने बड़ी जिम्मेदारी उठाई है।आज रैली कार्यक्रम के चलते

.

14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर यमुनानगर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे लगभग 7 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 800 मेगावाट के थर्मल प्लांट की नई इकाई का शिलान्यास करेंगे। इसके अतिरिक्त, वे 100 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले बीपीसीएल प्लांट की आधारशिला भी रखेंगे। इस जनसभा में लोगों को पहुंचाने के लिए रोडवेज के साथ-साथ निजी बसों को भी लगाया गया है। इन बसों को अलग-अलग गांवों में तैनात किया जाएगा ताकि ग्रामीण सीधे अपने घरों से रैली स्थल तक पहुंच सकें।

सोनीपत बस डिपो पर पड़ेगा असर

सोनीपत बस डिपो में वर्तमान में कुल 124 बसें हैं। जिनमें से 70 बसों को रैली के लिए भेजा जाएगा। इसके चलते मंगलवार को सोनीपत के लगभग सभी लोकल रूट बंद रह सकते हैं। वहीं, लम्बे रूटों पर भी बसों की कमी यात्रियों को महसूस हो सकती है।

जिले के 100 गाँव से और गोहाना रोडवेज विभाग की बसें रैली के लिए रवाना हुई हैं

गोहाना डिपो से भी बसें रवाना

गोहाना बस डिपो में कुल लगभग 76 बसें हैं, जिनमें से 40 बसों को यमुनानगर रैली के लिए भेजा गया है । इसके अलावा, जिले से 40 निजी बसों को भी रैली ड्यूटी पर लगाया गया है। इसके परिणामस्वरूप, मंगलवार को सोनीपत और गोहाना बस अड्डों पर पहुंचने वाले यात्रियों को बसों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।​​​​​​​

100 गाँव में रोडवेज विभाग की बसें पहुंची

सोनीपत रोडवेज विभाग ने 10 बसें यमुनानगर डिपो को लोकल में चलने के लिए भेजी है। जानकारी के मुताबिक कल 10 बस यमुनानगर पहुंच गई थी। रैली में जाने के लिए 100 गाँव में रोडवेज विभाग ने कल ही 4 बजे तक अलग-अलग गांव में अपनी बसें खड़ी कर दी थी। आज अलग-अलग बसें रवाना हो चुकी है।

84 बसों के सहारे चलेगा सोनीपत- गोहाना डिपो

सोनीपत जिले की 110 बसें यमुनानगर के लिए रवाना हो चुकी है। खास तौर पर बात करें तो अब सोनीपत के ग्रामीण और दिल्ली व अलग-अलग रूट पर 84 बसों सहारे ही काम चलाया जाएगा। सोनीपत रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि इसके अतिरिक्त सोनीपत में दिल्ली बॉर्डर तक सिटी बस भी सर्विस देगी। बॉर्डर से यात्री दिल्ली में अन्य स्थान तक जा सकते हैं। दिल्ली व अन्य जगह जाने के लिए बसें बहुत कम मिलेंगीं और सिटी बस सेवा का ही फायदा मिल पाएगा।

विभिन्न राज्यों के लिए सीधी बस सेवा प्रभावित

सोनीपत बस डिपो से दिल्ली, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान समेत कई राज्यों के लिए सीधी बस सेवाएं उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त, सोनीपत से पानीपत, रोहतक, करनाल, अंबाला, झज्जर और प्रदेश के अन्य जिला मुख्यालयों तक भी बसें चलती हैं। सोनीपत से खानपुर, गोहाना, फरमाना सहित कई लोकल रूटों पर भी रोडवेज की बसें यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण साधन हैं। लेकिन, मंगलवार को इन सभी रूटों पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लोकल रूटों पर बस सेवाएं लगभग पूरी तरह से बंद रहेंगी और चुनिंदा महत्वपूर्ण रूटों पर भी बसों की संख्या काफी कम रहेगी। अधिकारियों का आश्वासन: इस संबंध में सोनीपत बस डिपो के एस.एस. सुरेन्द्र ने बताया कि यमुनानगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम के लिए सोनीपत बस डिपो की 110 बसों को भेजा जाएगा, जिसमें 70 बसें सोनीपत डिपो से और 40 बसें गोहाना डिपो से शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कुछ रूटों पर रोडवेज बसों की सेवाएं प्रभावित रह सकती हैं, लेकिन यात्रियों को किसी प्रकार की अधिक परेशानी न हो, इसके लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular