Friday, March 21, 2025
Friday, March 21, 2025
Homeहरियाणासोनीपत कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर रास्ता खोलने का काम शुरू: लोगों को...

सोनीपत कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर रास्ता खोलने का काम शुरू: लोगों को राहत; फ्लाईओवर पर बंद पड़ी दो-दो लाइनों को खोलने का काम तेज – Sonipat News


दोनों फ्लाईओवर पर बंद पड़ी दो-दो लाइनों को खोलने का काम तेज कर दिया है।

हरियाणा के सोनीपत में एन एच-44 पर स्थित कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर एक साल से अधिक समय से हाइवे की दो लाइन बंद पडी हुई थी। दिल्ली जाने वाले वाहन हर दिन परेशानी का सामना कर रहे थे। लंबा जाम यातायात को प्रभावित कर रहा था। लेकिन अब बार्डर पर वाहन सुचारु करने

.

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने एमएसपी गारंटी कानून समेत अन्य मांगों को लेकर दिल्ली कूच का ऐलान किया था। इसके चलते 13 फरवरी 2024 को कुंडली-सिंघु बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया था। सुरक्षा बलों और किसानों के टकराव के कारण दिल्ली पुलिस ने इस इलाके में कड़ी बैरिकेडिंग कर दी थी। बाद में, हालात सामान्य होने पर 26 फरवरी को सर्विस रोड और फिर 13 मार्च को दोनों सर्विस लाइन खोल दी गई थी।

फ्लाईओवर से हटाए जा रहे अवरोधक

फ्लाईओवर से हटाए जा रहे अवरोधक

अब दिल्ली पुलिस ने कुंडली-सिंघु बॉर्डर के फ्लाई ओवरों पर बनी अवरोधकों की दीवार को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। करीब 1 किलोमीटर लंबे क्षेत्र में लगे सीमेंट बैरिकेड्स को बुलडोजर से हटाया जा रहा है। माना जा रहा है कि अगले 24 घंटों में दोनों फ्लाईओवर पूरी तरह खोल दिए जाएंगे, जिससे NH-44 पर यातायात सामान्य हो सकेगा।

फ्लाईओवर पर केवल एक-एक लेन खुली होने के कारण यातायात बेहद धीमा था। जिससे यात्रियों और स्थानीय व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। रेंगते हुए चलने वाली गाड़ियों के कारण पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती थी। इस समस्या को देखते हुए व्यापारियों, उद्योगपतियों और वाहन चालकों ने कई बार प्रशासन से बॉर्डर को पूरी तरह खोलने की मांग की थी।

सीमेंट बैरिकेड्स को बुलडोजर से हटाया जा रहे हैं

सीमेंट बैरिकेड्स को बुलडोजर से हटाया जा रहे हैं

विधायक ने विधानसभा में उठाया था मामला

सोनीपत के विधायक निखिल मदान ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया था, वहीं स्थानीय लोगों ने भी बॉर्डर को पूरी तरह से खोलने की मांग की थी। प्रशासन ने अब इन मांगों पर गौर करते हुए फ्लाईओवर से अवरोधकों, दीवारों और कंटेनरों को हटाने का काम शुरू कर दिया है।

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली पुलिस और प्रशासन ने NH-44 पर कुंडली-सिंघु बॉर्डर के दोनों फ्लाई ओवरों को सीमेंट की दीवार, लोहे के बैरिकेड, कंटीले तार और कंटेनरों से पूरी तरह सील कर दिया था। यह इंतजाम किसानों को दिल्ली में प्रवेश से रोकने के लिए किए गए थे। लेकिन अब, किसान शंभु बॉर्डर से हटाए जाने के बाद अब दिल्ली बॉर्डर की सभी लाइनों को खोलने का निर्णय लिया गया है।

सोनीपत के विधायक निखिल मदान ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया था

सोनीपत के विधायक निखिल मदान ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया था

लोगों ने ली राहत की सांस

करीब एक साल बाद कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर पूरी तरह से यातायात बहाल होने जा रहा है। इससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों, उद्योगपतियों और स्थानीय व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी। अब NH-44 पर जाम की समस्या खत्म हो जाएगी, जिससे रोजमर्रा की आवाजाही आसान होगी



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular