Sunday, May 18, 2025
Sunday, May 18, 2025
Homeहरियाणासोनीपत के खेतों में व्यक्ति का मिला शव: पेचकस और कटर...

सोनीपत के खेतों में व्यक्ति का मिला शव: पेचकस और कटर से हत्या की सम्भावना; मृतक की नहीं हो सकी पहचान – Sonipat News


पुलिस हत्या वारदात मामले में जांच कर रही है(प्रतीकात्मक)

सोनीपत में एक व्यक्ति की हत्या हत्या का मामला सामने आया है। शव खेतों में फेंका गया है। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। व्यक्ति की गर्दन पर हुआ मिले हैं। घटनास्थल पर सबूतों के आधार पर हत्या नजर आ रही है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और एफएसएल टीम

.

गोहाना के गांव पुठी से मोई हुड्डा की ओर जाने वाले रास्ते पर खेतों में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई। शव राजेश पुत्र हरी प्रकाश के खेत में पड़ा मिला है। मृतक की उम्र करीबन 38 साल बताई जा रही है, हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

शव की हालत देख हत्या की आशंका

व्यक्ति की गर्दन कटी हुई मिली है। मौके पर पेचकस और लेमिनेशन की कटर जैसी चीजें भी पड़ी थीं, जिससे साफ जाहिर होता है कि हत्या को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है। शव को देखने से प्रतीत होता है कि हत्या कहीं और की गई और फिर शव को खेतों में लाकर फेंका गया। हालांकि हत्या की असली वजह पुलिस की इनवेस्टीगेशन में हो पाएगा।

शव को कब्जे में लेकर हॉस्पिटल भेजा गया है

पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना गोहाना के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी) टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। पुलिस पूरे घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है और सबूत जुटा रही है।

शव की पहचान में जुटी पुलिस

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आस-पास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच कर रही है और शव की पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने आसपास के गांवों में भी जानकारी फैलानी शुरू कर दी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular