Saturday, January 11, 2025
Saturday, January 11, 2025
Homeहरियाणासोनीपत के सरकारी स्कूल में चोरी की बडी वारदात: गैस कटर...

सोनीपत के सरकारी स्कूल में चोरी की बडी वारदात: गैस कटर से काटी कुंडी, लाखों का सामान चुराया, दिवार फांदकर घुसे चोर – Sonipat News


स्कूल में सोलर पैनल की चार बैटरी चोरी की तस्वीर

हरियाणा के सोनीपत के लुहारी टिब्बा स्थित सरकारी माध्यमिक स्कूल में लाखों की चोरी की घटना सामने आई है। स्कूल की हैड टीचर सविता दहिया ने थाना सदर सोनीपत में शिकायत दर्ज कराई है। सूचना के बाद मौके पर सदर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर आगे की कार्रवाई की है।

.

जानकारी के मुताबिक, 8 जनवरी की रात को अज्ञात चोरों ने स्कूल की चारदिवारी से कूदकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने सरकारी स्कूल के स्टोर से लाखों का सामान चोरी करके फरार हो गए। सुबह जब स्कूल में टीचर पहुंचे तो चोरी की जानकारी मिली और स्कूल हैड टीचर ने पुलिस का सूचना दी।

गांव के स्कूल के स्टोर से चोरी हुआ सामान

ये सामान हुए चोरी

चोरों ने दो गैस सिलेंडर, चार सोलर इन्वर्टर बैटरी, हैज कटर, जाली, पानी की पाइप और खोदना आदि सामान चोरी कर लिया। जानकारी के मुताबिक जून माह में ग्राम पंचायत के सहयोग से साढे तीन किलोवाट की सोलर बैटरी लगवाई गई ।

सरकारी स्कूल के स्टोर के दरवाजे की कटर से चोरों ने काटी कुंडी

सरकारी स्कूल के स्टोर के दरवाजे की कटर से चोरों ने काटी कुंडी

सरकारी स्कूल चोरों के निशाने पर

सर्दियों की शुरुआत होते ही जिले के सरकारी स्कूलों में चोरी की वारदात लगातार बढ रही हैं। हालात यह भी है कि एक महीने में जिले के पांच स्कूलों को चोरों ने निशाने पर बनाया है।पिछले सप्ताह गांव मिमारपुर और नाहरा के सरकारी स्कूल में भी चोरी की वारदात हुई थी। वहीं एक साल में गांव कामी के सरकारी स्कूल में दो बार चोरी की वारदात हो चुकी है। कामी के स्कूल में बीस कम्युटर का आज तक पता नहीं चल पाया है। वहीं कई स्कूलों की चोरी की वारदात अभी भी अनसुलझी हैं।

पुलिस ने मामला दर्ज किया

वारदात के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी को चैक कर जांच शुरू कर दी है। ए एसआई नरेन्द्र ने बताया कि “हमने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटे हुए हैं। हम जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे।

हैड टीचर बोली-शिक्षण कार्य होगा बाधित

हैड टीचर सविता दहिया ने कहा कि “यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। स्कूल के सामान चोरी हो जाने से शिक्षण कार्य बाधित होता है। पुलिस से आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की अपील की।पहले भी स्कूल में चोरी के प्रयास हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पहले पंचायत स्तर पर रिपेयरिंग करवाया जा चुका है।लेकिन इस बार बडी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular