सोनीपत पटवारी एसोसिएशन के प्रधान सन्नी जानकारी देते
हरियाणा सरकार द्वारा जारी भ्रष्टाचारी पटवारियों की लिस्ट पर विवाद बढ़ता जा रहा है। जींद में दी पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा की राज्य कार्यकारिणी की प्रदेश स्तरीय बैठक में जिला मुख्यालयों पर सांकेतिक प्रदर्शन का ऐलान हुआ है। दी रेवेन्यू पटवार ए
.
बैठक में दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा ने बैठक में आगामी रणनीति को लेकर कई अहम फैसले लिए। एसोसिएशन ने ऐलान किया कि सभी जिला मुख्यालयों पर पटवारी एसोसिएशन अपनी मांगें रखेंगे और सीएम के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।सोनीपत में सभी पटवारी एवं कानूनगो मिनी सचिवालय के सामने बने धरना स्थल पर पहुंचेंगे और उसके बाद दोपहर से पहले जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपेंगे।
पटवारियों ने किए ये ऐलान
1. सभी पटवारी अपने एडिशनल कार्यभार को तत्काल प्रभाव से छोड़ देंगे।
2. अगले तीन दिनों तक काम करते समय पटवारी हाथ पर काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध करेंगे।
3. भ्रष्टाचारी पटवारियों की लिस्ट तैयार करने वाली एजेंसी की गहन जांच हो।लिस्ट को लीक करने वाले अधिकारी पर कार्रवाई की जाए। संगठन ने सरकार से तीन दिन के भीतर मीटिंग बुलाने की मांग की है।
पटवारी एसोसिएशन के प्रधान सन्नी बोले
सोनीपत पटवारी एसोसिएशन के प्रधान सन्नी ने बताया कि जिले में कुल 74 पटवारी कार्यरत हैं, जिनमें से 45 पटवारी एडिशनल चार्ज संभाल रहे हैं। साथ ही, जिले के 20 कानूनगो भी इस विरोध प्रदर्शन में समर्थन दे रहे हैं। अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो विरोध को और तेज किया जाएगा।