हडताल करने के दौरान बैठे वकील चर्चा करते हुए
हरियाणा के सोनीपत में वकील के पिता के एक्सीडेंट मामले में आरोपित और वाहन बदलने के आरोप पर बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम नायब सैनी से मुलाकात की। बुधवार को चंडीगढ़ में बार एसोसिएशन के प्रधान अनिल ढुल के नेतृत्व में वकीलों का प्रतिनिधि मंडल पहु
.
पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते वकील
वकील का आरोप
सेवली निवासी वकील रोहताश ने शिकायत में बताया कि उनके पिता महाबीर 8 अक्टूबर 2024 को राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में साइकिल पर जा रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्होंने पुलिस को बाइक का नंबर और आरोपित की पहचान दी थी। रोहताश का आरोप है कि पुलिस ने दस्तावेजों में बाइक का नंबर बदल दिया और दूसरे व्यक्ति को आरोपित बना दिया।
10 दिनों से हड़ताल पर वकील इस मामले में विरोध जताते हुए वकीलों ने 10 दिनों से कार्य का बहिष्कार कर रखा है। मंगलवार को उन्होंने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की थी। बुधवार को सीएम से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।मामले को लेकर अलग अलग दिन वकील भूख हडताल कर रहे हैं। ऐलान ये भी किया गया है कि समय रहते मामले में कोई ठाेस कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेश और नैशनल लेवल की वकीलों की हडताल का कॉल दिया जाएगा। वहीं वकीलों की हडताल से अलग अलग मामलों के केस भी प्रभावित हो रहे हैं।
आगे की कार्रवाई पर बैठक बार एसोसिएशन प्रधान अनिल ढुल ने बताया कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद बृहस्पतिवार को वकीलों की बैठक होगी, जिसमें हड़ताल को लेकर फैसला लिया जाएगा। वकीलों ने मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।