Wednesday, May 7, 2025
Wednesday, May 7, 2025
Homeहरियाणासोनीपत में ऑपरेशन सिंदूर पर जश्न: लोग बोले-पाकिस्तान को घर में...

सोनीपत में ऑपरेशन सिंदूर पर जश्न: लोग बोले-पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा ; दोबारा हरकत की तो फिर मारेंगे, बाँटे लड्डू – Sonipat News


पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और मिठाई बांटी गई है

देर रात पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक होने के बाद सोनीपत में लोगों ने जमकर जश्न मनाया है। लड्डू बाँट कर खुशियां जाहिर की है।पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर जवाबी एयर स्ट्राइक कर ‘ऑ

.

सेना की इस कार्रवाई के बाद देशभर में उत्साह और गर्व की लहर दौड़ गई। सोनीपत में लोगों ने जमकर नारेबाजी की और इंडियन आर्मी और भारत जिंदाबाद नारे लगाए। लोगों ने मिठाइयां बाँट कर खुशी मनाई है।

सोनीपत में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए

भारतीय वायुसेना द्वारा की गई सफल एयर स्ट्राइक के बाद सोनीपत के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। जैसे ही ऑपरेशन सिंदूर की खबर सामने आई, शहर के विभिन्न इलाकों में लोग सड़कों पर उतर आए। लोगों का कहना है कि इंडियन आर्मी ने कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई और इंतजार करके पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा है। लोगों का कहना है कि पाकिस्तान सेना और वहां की जनता को किसी भी प्रकार का नुकसान भी नहीं पहुंचाया गया है। लेकिन ने आतंकवादियों को सबक सिखाया गया है और घर में घुसकर मारा है। इस दौरान स्थानीय दुकानदारों और अन्य लोगों ने मिलकर पहलगाम लोगों की मौत पर दो मिनट का मौन रखा और उसके बाद जोश के साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं।

लड्डू बाँट कर खुशियां जाहिर करते लोग

दुकानदार बोले ये तो शुरुआत है, पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी

सोनीपत के नागरिकों ने इस कार्रवाई का खुले दिल से स्वागत किया। लोगों का कहना है कि पाकिस्तान को यह जवाब बहुत पहले मिलना चाहिए था। “ये तो बस शुरुआत है, अभी और जवाब देना बाकी है। रविंद्र कुमार वशिष्ठ ने कहा पहलगाम में निर्दोष लोगों को मारा गया था उनका बदला सेना ने ले लिया है। लोगों ने कहा है कि 2 मिनट का मौन धारण किया है और उसके बाद अपनी सेवा द्वारा बदला लिए जाने की खुशी भी जाहिर की है। यह सी ने पहले भी मुंह तोड़ जवाब दिए हैं और अब देर रात किए गए हमले के बाद पूरा देश खुशी से झूम रहा है।

पहलगाम हमले की टीस, सेना पर गर्व

हालांकि लोग इस कार्रवाई से खुश हैं, लेकिन पहलगाम हमले में मारे गए जवानों और नागरिकों का दर्द अब भी उनके दिल में ताजा है। लोगों ने कहा कि हम उन्हें भुला नहीं सकते, पर आज हमें तसल्ली है कि जवाब दिया गया।

घर में घुसकर मारा – जनता ने खुशी मनाई

शहर में कई जगहों पर ‘घर में घुसकर मारा’ जैसे नारे गूंजते रहे। लोगों ने कहा कि भारत की शांतिप्रिय छवि को पाकिस्तान कमजोर समझ बैठा था, लेकिन अब उसे एहसास हो गया होगा कि भारत जवाब देना जानता है। महिलाओं और बच्चों ने भी इस जश्न में भाग लेकर सेना के प्रति अपना समर्थन दिखाया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular