पार्टी के सह प्रभारी जितेन्द्र बघेल
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त देखरेख में “संविधान बचाओ अभियान” के तहत सोनीपत में एक जिलास्तरीय बैठक बुधवार को आयोजित होगी । यह बैठक जिले के प्रमुख कांग्रेसी नेताओं की उपस्थिति में आयोजित होगी, जिसमें संगठन को म
.
संविधान बचाओ अभियान के अंतर्गत बुधवार दोपहर 03:00 बजे सोनीपत के मुरथल रोड स्थित गीतांजलि गार्डन में एक विशेष जिलास्तरीय बैठक आयोजित की जा रही है। यह बैठक कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे को मज़बूती देने और आम जनता को संविधान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बुलाई गई है।
बैठक में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान मुख्य मेहमान के रूप में शामिल होंगे। उनके साथ सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, तथा पार्टी के सह प्रभारी जितेन्द्र बघेल भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा,सांसद सतपाल ब्रह्मचारी और अन्य नेता (फाइल)
स्थानीय नेतृत्व की भागीदारी
इस बैठक में सोनीपत जिले के सभी मौजूदा विधायक, पूर्व विधायक, पार्टी के वरिष्ठ नेता, संगठन पदाधिकारी एवं अन्य कांग्रेसी संगठनों के सीनियर कार्यकर्ता शामिल होंगे। सभी नेताओं से संगठनात्मक मजबूती व जनसमस्याओं पर चर्चा की अपेक्षा की जा रही है।
कांग्रेस पार्टी की ओर से इस कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को सादर आमंत्रित किया गया है। पार्टी पदाधिकारियों ने सभी से समय पर पहुंचने और संगठन की मजबूती हेतु एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया है।