Thursday, April 10, 2025
Thursday, April 10, 2025
Homeहरियाणासोनीपत में कार सवार पर लाठी-रॉड से हमला: चार गाड़ियों में...

सोनीपत में कार सवार पर लाठी-रॉड से हमला: चार गाड़ियों में आए बदमाश; शीशे तोड़े, एक मौके पर पिस्टल छोड़कर भागा – Gohana News



सोनीपत में देवड़ू रोड स्थित ऋषिकुंज कालोनी में कार में जा रहे युवक पर कुछ युवकों ने हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान व्यक्ति के साथ मारपीट की गई, साथ में कार में तोड़फोड़ भी हुई। भीड़ बढ़ी तो हमलावर मौके से फरार हो गए। एक युवक अपनी पिस्टल भी वहीं छोड़

.

ऋषिकुंज कालोनी देवड़ू रोड के रहने वाले अमित ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है। 21 मार्च को शाम करीब 4 बजे वह देवड़ू गांव से कन्यादान कार्यक्रम से लौट रहा था। रास्ते में भारत निवासी पुरखास और 3-4 अन्य युवकों ने सफेद क्रेटा कार से उसे रोककर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।

उसने बताया कि इसके बाद आज सुबह सुबह उसे संसार नामक व्यक्ति के फोन से धमकी भरा फोन आया। करीब 10 बजे जब वह अपनी टोयोटा इटिऑस कार में अपने दोस्त समुंद्र नंबरदार के साथ निदान अस्पताल जा रहा था। रास्ते में चार गाड़ियों में आए युवकों ने उस पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया।

उसने बताया कि हमलावरों में संसार और भारत को उसने पहचान लिया, जबकि अन्य युवकों को नहीं पहचान सका। बाद में आरोपी भारत अपनी पिस्टल मौके पर छोड़कर भाग गया।

सेक्टर 27 थाना के ASI विकास ने बताया कि मौके से एक देसी पिस्टल बरामद की गई है, जिसमें दो जिंदा राउंड मैगजीन में मिले। FSL टीम ने मौका मुआयना किया। हालांकि मौके पर गोली चलने के कोई भौतिक साक्ष्य नहीं मिले। पीड़ित की कार के शीशे टूटे हुए मिले, जिसे भी बतौर सबूत कब्जे में ले लिया गया है।

पुलिस ने थाना सेक्टर 27 में धारा 190, 191(3), 115(2), 126(2), 324(4), 351(3) BNS 2023 और 25-45-59 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular