सरकारी अस्पताल, गोहाना में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी मेडिकल रिपोर्ट (MLR) तैयार की।
हरियाणा के सोनीपत जिले के ईशापुर खेड़ी गांव में खेत में पानी देने को लेकर ख़ूनी संघर्ष देखने को मिला। जहां दो लोगों ने मिलकर एक किसान पर लाठी और ईंट से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी
.
क्या है पूरा मामला
ईशापुर खेड़ी निवासी जयभगवान पुत्र चतर सिंह ने चौकी इंचार्ज बुटाना को दी शिकायत में बताया कि 16 फरवरी 2025 की सुबह 11 बजे वह अपने खेत में काम कर रहा था। जब वह काम खत्म कर घर जाने लगा, तभी गांव के ही अमन पुत्र सिरान और सिसन पुत्र आजाद ने उसका रास्ता रोक लिया।
जयभगवान के मुताबिक, दोनों आरोपियों ने उससे कहा कि वे उसे उसके खेत में पानी नहीं देने देंगे और जबरन उसका पानी अपने खेत में मोड़ लेंगे। जब जयभगवान ने इसका विरोध किया, तो अमन ने लाठी से उसके सिर पर हमला कर दिया, जबकि सिसन ने उसे ईंट मारी। इस हमले में जयभगवान गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना के बाद पुलिस कार्रवाई
घायल अवस्था में जयभगवान को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल, गोहाना (GH गोहाना) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी मेडिकल रिपोर्ट (MLR) तैयार की। रिपोर्ट के मुताबिक, उसे तीन गंभीर चोटें आई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही ASI दलबीर और सिपाही सौरभ कुमार मौके पर पहुंचे और जयभगवान का बयान दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने धारा 115(2), 126(2), 351(3), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। SHO को मामले की जानकारी दे दी गई है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने एक टीम बनाई गई है।