गणतंत्र दिवस समारेाह को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिहर्सल करते हुए बच्चे।
सोनीपत में इस वर्ष का जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह जिला पुलिस लाइन में आयोजित किया जाएगा। समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार के निर्देशन में चल रही तैयारियों में पुलिस, होमगार्ड और विभिन्न स्कूलों की स्काउट व ए
.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां हिंदू विद्यापीठ स्कूल में चल रही हैं, जहां कई प्रतिष्ठित स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं। इनमें रामजस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ऋषिकुल विद्यापीठ, शिवा शिक्षा सदन, ज्ञान विद्या मंदिर, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुरथल अड्डा और राजकीय मॉडल सांस्कृतिक स्कूल शामिल हैं।
देखें कार्यक्रम की रिहर्सल के कुछ PHOTOS…
सोनीपत में पुलिस लाइन में जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा। इसको लेकर स्कूली बच्चे तैयारी में जुटे हैं।
सोनीपत में स्कूली बच्चों के कार्यक्रम की रिहर्सल का अकलोकन करते हुए टीम।
गणतंत्र दिवस समारोह में देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगंगे।
गणतंत्र दिवस पर योगा के साथ कई प्रकार के काय्रक्रम तय किए गए हैं। बच्चों ने इनकी तैयारी में पूरी ताकत झोंक दी है।
कार्यक्रम में विद्यार्थी देशभक्ति और हरियाणवी संस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियां देंगे। समारोह से पहले 24 जनवरी को पुलिस लाइन मैदान में फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष का गणतंत्र दिवस समारोह विशेष होने की उम्मीद है, जहां विद्यार्थियों की प्रतिभा और देशभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।