Sunday, March 16, 2025
Sunday, March 16, 2025
Homeहरियाणासोनीपत में जातिगत टिप्पणी के बाद भड़के दबंग: हथियारों से लैस...

सोनीपत में जातिगत टिप्पणी के बाद भड़के दबंग: हथियारों से लैस होकर घर में घुसे, परिवार हमला, पिता-पुत्र समेत 5 घायल – Gohana News



सोनीपत के एक गांव में जातिगत टिप्पणी को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर परिवार पर हमला कर दिया। इसमें पिता-पुत्र समेत पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने थाना कुंडली में एससी/एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की छानबीन

.

खेड़ी मनाजात के रहने वाले दीपक ने बारोटा पुलिस चौकी में दी शिकायत में बताया कि 14 मार्च को शाम करीब 4 बजे वह और रवि सफियाबाद के अंडरपास पर खड़े थे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसका बाद में निपटारा हो गया। कुछ देर बाद अपीन और विकास वहां आ गए। शराब के नशे में धुत अमित और संजय भी वहां पहुंच गए।

थप्पड़ मारने से हुआ विवाद

अमित ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपीन को थप्पड़ मार दिया। अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया तो अमित धमकी देकर चला गया।

दीपक ने बताया कि रात करीब 8:45 बजे वह अपीन, विकास और मनीष के साथ घर पर बैठे थे। तभी अमित दाव, उसका भाई सन्नी सरिया, पारस लकड़ी का बिट्टा, अमन बिट्टा और लोकेश बिट्टा लेकर उनके घर में घुस आए। आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया।

हाथ, सिर में किए वार

उसने बताया कि अमित ने दीपक के बाएं हाथ के अंगूठे पर दाव से, सन्नी ने अपीन के दाहिने हाथ पर सरिया से, अमन ने विकास के दाहिने हाथ पर बिट्टे से, पारस ने वजीर के सिर पर बिट्टे से और लोकेश ने मनीष के दाहिने पैर पर बिट्टे से वार किए। शोर मचने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

डॉक्टरों ने किया रेफर

पुलिस को नागरिक अस्पताल सोनीपत से सूचना मिली कि मनीष को गंभीर हालत में BPS खानपुर कलां रेफर किया गया है। ASI सतपाल सिंह अस्पताल पहुंचे। मनीष का बनाया गया, जिसमें चार चोटें दर्ज की गईं। दीपक दो चोटें, अपीन को एक चोट, वजीर को दो चोटें और विकास की MLR में एक चोट दर्ज की गई।

कुंडली थाना में केस दर्ज

पुलिस ने थाना कुंडली में धारा 190, 191(3), 115(2), 351(3), 333, 110 BNS और 3(2)V(A) SC/ST ACT में पांच युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस छानबीन कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular