अंकित ने बताया कि वह मौके से भागकर निफ्टम रोड पर बने पार्क में छिप गया। भीड़ इकट्ठा होती देख आरोपी धमकी देते हुए पांच मोटरसाइकिलों पर भाग गए।
सोनीपत के कुंडली में टायर पंचर की दुकान पर बैठे दो युवकों पर लगभग दस लोगों ने डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों ने न केवल दोनों युवकों को बुरी तरह पीटा, बल्कि एक की सोने की चेन भी छीन ली और मोबाइल फोन तोड़ दिए। पुलिस ने उसकी शिकायत पर 8 नामजद समेत अन्य
.
कुंडली थाना में दी शिकायत में अंकित ने बताया कि वह लांडा कॉलोनी कुंडली का रहने वाला है। वह निफ्टम रोड पर टायर पंचर की दुकान चलाता है। रात करीब 9 बजे वह अपने दोस्त रोहित के साथ दुकान पर बैठा था। इसी दौरान नांगल कलां के ध्रुव, सागर, अशोक व रोहित और बढ़ खालसा के दीपांशु, विनय व आर्यन सहित 7-8 अन्य युवक हाथों में डंडे लेकर दुकान पर आ धमके। इस दौरान उसका दोस्त रोहित भी दुकान पर था।
उन्होंने दुकान पर आते ही गाली-गलौज करते हुए कहा कि कल तुम्हारी दुकान पर कौन बैठा था, जो हमारे दोस्त का काम करने से मना कर रहा था। इसके बाद सभी ने डंडों से हमला कर दिया। हमले में रोहित के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने दोनों के मोबाइल फोन तोड़ दिए ताकि वे पुलिस को न बुला सकें। इस दौरान अंकित के गले में पहनी सोने की चेन भी टूट गई, जिसे आरोपियों में से कोई उठा ले गया।
अंकित ने बताया कि वह मौके से भागकर निफ्टम रोड पर बने पार्क में छिप गया। भीड़ इकट्ठा होती देख आरोपी धमकी देते हुए पांच मोटरसाइकिलों पर सवार होकर शराब के ठेके की तरफ चले गए। उसने तुरंत डायल-112 पर सूचना दी। बाद में परिजन दोनों घायलों को सामान्य अस्पताल सोनीपत ले गए, जहां डॉक्टरों ने मरहम-पट्टी कर एमएलआर जारी कर दिया।
पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। आरोपियों के खिलाफ धारा 190, 191(3), 115(2), 303(2), 324(4), 351(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।