सोनीपत में थाना गन्नौर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो युवकों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पानीपत के कुटानी रोड जगदीश कॉलोनी के रहने वाले हैं। इनकी पहचान सहनवाज पुत्र हासिम और साहिल पुत्र शहजाद के रूप में हुई है।
.
ASI नरेंद्र कुमार की टीम को सूचना मिली थी कि दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पानीपत की तरफ से नहर के रास्ते आ रहे हैं। उनके पास अवैध हथियार होने की जानकारी थी। पुलिस ने सरढाना गांव के नहर पुल पर नाकाबंदी कर दी।
आरोपी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। तलाशी में आरोपी साहिल के पास से एक देशी पिस्तौल 315 बोर बरामद हुई। पिस्तौल का कोई लाइसेंस नहीं था और वह खाली थी।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25-54-59 के तहत मामला दर्ज किया है। थाना गन्नौर में मुकदमा नंबर 0069 के तहत जांच जारी है।