Thursday, April 17, 2025
Thursday, April 17, 2025
Homeहरियाणासोनीपत में बिजली कर्मी पर जानलेवा हमला: मीटर की रीडिंग लेते...

सोनीपत में बिजली कर्मी पर जानलेवा हमला: मीटर की रीडिंग लेते हुए चार युवकों ने बरसाए डंडे; दोनों हाथों में फ्रैक्चर – Gohana News



सोनीपत में सेक्टर-27 क्षेत्र में एक बिजली मीटर रीडर पर लोहे की रॉड और लाठियों से जानलेवा हमला किया गया। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के समय वह मीटरों की रीडिंग लेने गया था। एक कार में सवार युवकों ने उसकी धुनाई की

.

हसनपुर गांव के रहने वाले राहुल ने बताया कि वह एनएचसीएल कंपनी में मीटर रीडर के पद पर कार्यरत है। 7 अप्रैल को सुबह वह खन्ना कॉलोनी की गली नंबर 3 में बिजली मीटरों की रीडिंग ले रहा था। इसी दौरान उसी के गांव का साहिल अपने तीन साथियों के साथ सफेद रंग की एफएक्स वाली गाड़ी में आया।

आरोप है कि साहिल ने लोहे की रॉड से और उसके साथियों ने लाठियों से राहुल के दोनों हाथों, पैरों और सिर पर वार किए। पीड़ित का आरोप है कि साहिल की जेब में हथियार भी था, जिसका बट उसे दिखाई दिया। हमलावर पुरानी रंजिश के चलते उसे जान से मारने की नीयत से हमला किया और जाते समय जान से मारने की धमकी भी दी।

एफआईएमएस अस्पताल में भर्ती राहुल को कुल 6 चोटें आई हैं, जिनमें चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें शामिल हैं। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी पीड़ित पर हमला करते दिख रहे हैं।

पुलिस ने मामले में धारा 126(2), 110, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मुकदमा नंबर 97 दर्ज कर लिया है। पुलिस उपनिरीक्षक दीपक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular