सोनीपत जिले के गांव बड़ी में एक सड़क हादसे में 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार टैक्सी कार ने युवक को टक्कर मार दी, जिसके बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। युवक को इलाज के लिए तीन अस्पतालों में ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बची। हादसे के समय
.
जानकारी के अनुसार, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले दीपू कुमार ठाकुर ने बताया कि वह पिछले 7-8 सालों से जगदम्बा पोल्ट्री फार्म गांव बड़ी में काम करता है। उनके तीन बेटे हैं, जिनमें सबसे बड़ा बेटा प्रियरंजन कुमार कई दिनों से बीमार चल रहा था। सुबह करीब 11 बजे वह अपने बेटे को इलाज के लिए समालखा ले जा रहा था। जब वे सड़क पार कर रहे थे, तभी दिल्ली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने प्रियरंजन को सीधी टक्कर मार दी।
दीपू ने बताया कि बेटे को टक्कर मारने वाली कार पर पीली नंबर प्लेट में नंबर लिखा था। वह एक टैक्सी कार थी। हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से भाग गया।
दीपू दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से घायल बेटे प्रियरंजन को पहले सरकारी अस्पताल गन्नौर ले गया। वहां डॉक्टरों ने मरहम-पट्टी करने के बाद उसे पीजीआई खानपुर कलां रेफर कर दिया। खानपुर कलां के डॉक्टरों ने चोटें ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे पीजीआई रोहतक भेज दिया। रोहतक पीजीआई में बेटे को लेकर पहुंचा तो वहां डॉक्टरों ने प्रियरंजन को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को सबसे पहले सीएचसी गन्नौर से टेलीफोन पर सूचना मिली कि दुर्घटना में घायल युवक को इलाज के लिए लाया गया है। बाद में एएसआई दिनेश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पहले गन्नौर अस्पताल पहुंचकर एमएलआर नंबर JD/11/GNR/2025 प्राप्त किया। फिर टीम खानपुर कलां पीजीआई और उसके बाद रोहतक पीजीआई पहुंची, जहां मृतक के पिता से शिकायत प्राप्त की। पुलिस ने मामले में धारा 281/106 BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है।