Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
Homeहरियाणासोनीपत में मर्डर-लूट में बदला सुसाइड केस: साढ़े 3 साल पहले...

सोनीपत में मर्डर-लूट में बदला सुसाइड केस: साढ़े 3 साल पहले फंदे पर लटका मिला था युवक; नई बाइक-मोबाइल गायब थे – Gohana News



बेटे ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या हुई है, सोनीपत पुलिस को ये समझाने में व्यक्ति को साढ़े 3 साल लग गए। युवक के बाइक-मोबाइल-रुपए गायब थे, इस पर भी पुलिस ने गौर नहीं किया और युवक की मौत को निपटा दिया। पिता ने बेटे की मौत को लेकर कई सवाल भी खड़े क

.

जाने क्या था पूरा मामला

सोनीपत की बाबा कॉलोनी में रहने वाले दुलीचंद के बेटे प्रवीण का शव 28 जुलाई 2021 को गांव बंदेपुर के पास पेड़ से लगे फंदे पर लटका मिला। दो सप्ताह पहले ही पिता ने बेटे को नई बाइक दिलाई थी। लड़का खुश था और बाइक लेकर हरिद्वार गया था, लेकिन घर उसकी लाश लौटी। दुलीचंद ने 12 अगस्त 2021 को पुलिस को शिकायत दी की उसके बेटे की हत्या की गई है, लेकिन पुलिस ने आरोप को झूठा बताते हुए इत्फाकिया मौत बताकर कार्रवाई की।

पिता ने पुलिस को ये बताया

दुलीचंद ने बेटे की मौत को लेकर बताया कि उसका बेटा प्रवीण 25 जुलाई 2021 को बाइक लेकर हरिद्वार गया था। उसने 13 जुलाई को ही बेटे को नई बाइक दिलाई थी। वह घर से 8 हजार रुपए लेकर गया था ओर उसके साथ मोबाइल फोन भी था। 26 जुलाई 2021 को सुबह 8 बजे उसकी पत्नी विद्या की बात प्रवीण से हुई थी। उसने बताया कि वह हरिद्वार ही है। उसके साथ कॉलोनी के ही दो और लड़के भी हैं।

दुलीचंद ने बताया कि दो दिन बाद 28 जुलाई काे लीलू बैरागी उसके घर पर आया ओर उसकी पत्नी को बताया कि उनके बेटे प्रवीण की लाश बंदेपुर में पीर बाबा पर लटकी हुई है। यह सुनकर उसकी पत्नी विद्या बेहोश हो गई। वह भी दिल्ली में ड्यूटी पर था। इसके बाद वह सोनीपत पहुंचा तो बेटे की लाश नागरिक अस्पताल सोनीपत में रखी मिली।

पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

दुलीचंद का कहना है कि उसने बेटे की मौत के हालात पर गौर किया, पुलिस को कुछ बातें बताई, शिकायत भी दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। उसने बताया कि उसके बेटे की मौत बड़े ही संदिग्ध हालात में हुई है। लाश के पैर धरती पर थे। बेटे की मोटरसाइकिल, फोन व पैसे गायब थे। पुलिस ने मोटरसाइकिल, फोन आदि कुछ भी बरामद नही किया। उसके बेटे के मोबाइल नंबर पर घंटी जा रही थी, लेकिन कोई भी फोन नहीं उठा रहा था।

पोस्टमार्टम में मौत का कारण फांसी

पुलिस के अनुसार युवक प्रवीण के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया था। डॉक्टर ने अपनी रिपोर्ट में मौत का कारण ‘एंटे मॉर्टम हैंगिंग’ बताया था। यानि मौत से पहले युवक ने फांसी लगाई थी। पुलिस ने इस मामले में परिवार वालों के आरोप को नजर अंदाज करते हुए धारा 174 सीआरपीसी में कार्रवाई की थी।

अब हत्या, लूट का केस दर्ज

प्रवीण की मौत के इस मामले में पुलिस ने अब 26 दिसंबर की रात को थाना सदर सोनीपत में हत्या व लूट का केस दर्ज किया है। परिवार को साढ़े 3 साल बाद बेटे की मौत पर न्याय मिलने की उम्मीद जगी है। थाना सदर के SHO उमेश कुमार के अनुसार पिता दुलीचंद ने बेटे की हत्या का शक जताया है। पुलिस से दोबारा जांच की मांग की थी। पुलिस ने धारा 302, 379-A IPC मे केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular